लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें : अरोड़ा

रांची, :  मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बुधवार को यहां अधिकारियों से अपील की कि वे जन-जन के मन तक पहुंचें और उन्हें वोट देने के लिए प्रेरित करें।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने आज यहां दिव्यांगजन से मुलाकात की और अधिकारियों को ये निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि हमें हर हाल में मतदान करना चाहिए। उन्होंने दिव्यांगजन से कहा कि जनजन के मन तक पहुंचें और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करें।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में भारत निर्वाचन आयोग की टीम दो दिनों के दौरे पर आज रांची पहुँची। टीम यहां एक होटल में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी।

आयोग की टीम बाद में होटल में प्रमंडलीय आयुक्तों, आईजी, डीआईजी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, जिलों के वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर चुनाव तैयारियों की भी समीक्षा करेगी।


टिप्पणियाँ