क्राइम प्रिवेंशन का लक्ष्य बिना बीट सिस्टम के नहीं हो सकता - किरण बेदी


लखनऊ : पंडुचेरी की उप राज्यपाल डॉ किरण बेदी का बयान यूपी पुलिस को बधाई देती हूं कुम्भ आयोजन और अयोध्या मामले में शानदार काम और उपलब्धि के लिए। सीनियर सिटीजन कहाँ कहाँ हैं महिला अपराध कहां हुए ये सभी चीजें देखीं।


हमारे पास भी vip मूवमेंट बहुत होते थे लेकिन बीट सिस्टम को किसी की मजाल नहीं की छेड़े,बीट ऑफिसर के साथ वॉक करती थी उसको कितने लोग जानते थे ये उसका पास या फेल होना था ,शाम में ग्रुप पेट्रोलिंग की जाती थी ,लेकिन कभी बीट को नहीं छोड़ा।


SHO's रोज अपने सहयोगियों को law के बारे में जानकारी दें ये होना चाहिए ,देश भर में इसकी सख्त जरूरत है ।


160 बीत बॉक्स की शुरुआत मैंने की थी,हमारे पास पैसे नहीं थे आपके जैसे रिसोर्सेज नहीं थे सब लोगों के सहयोग से कार्य किया गया,क्रॉस चेकिंग भी की ।


एक बार क्राइम प्रिवेंशन की फाउंडेशन सही होगी तब अन्य कार्यों को अच्छे से किया जा सकता है। - किरण बेदी


अपनी यूनिफार्म को मन्दिर,मस्जिद गुरुद्वारा की तरह सम्मान दीजिए  आप न्याय करेंगे क्योंकि आप मंदिर से अन्याय नहीं कर सकतेन ,न्याय और हौसला मूलमंत्र है पुलिस के लिए। मैं हिन्दू हूँ मैं समझती हूं मेरा दूसरा जन्म तो होगा इसलिए हमारा कर्म कहीं कम न रह जाए। -  अयोध्या में फैसले पर जो आपने और आपकी टीम ने कार्य किया वो प्रशंसनीय है। -किरण बेदी


कुम्भ में भी आपका कार्य बहुत अच्छा रहा। -  उत्तर प्रदेश अगर अलग होता तो 5वां देश होता,डीजीपी से कहूंगी आप अपनी videos पुलिस स्टेशन्स तक पहुंचाईए मजाल है कहीं कोई फेल हो जाए। - किरण बेदी


जो भगवान को देना था दे चुके अब और अवार्ड मेंरे लिए नहीं बचे हैं  जब मुझे पुलिस में चार्ज मिला तब कोई अनुभव नहीं था मुझे, मीडिया को भी धन्यवाद देती हूं इसके लिए। 


मेरे अधिकरियो ने मुझे बीट सिस्टम के बारे में बताया  सलेक्शन,एलोकेशन किया गया युवा देशभक्त कर्मियों का 


कभी भी सवा 8 बजे के बाद मैं घर पर नहीं रही ,9 am रोल कॉल,8 am रोल कॉल की,क्राइम प्रिवेंशन का लक्ष्य बिना बीट सिस्टम के नहीं हो सकता ।


टिप्पणियाँ