ईट राइट अभियान में उत्तर प्रदेश का सर्वोच्च स्थान

  लखनऊः प्रदेश में खाद सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग द्वारा ईट राइट, ईट सेफ, ईट सस्टेनेबली के संबंध में नवंबर माह में 10 दिवसीय विशिष्ट अभियान चलाया गया। डॉ अनिता भटनागर जैन, अपर मुख्य सचिव, खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि इस अभियान की सफलता हेतु व दूरगामी प्रभाव हेतु शासन स्तर से इसमें इंटरएक्टिव सेशन के लिए स्टैंडर्ड टॉकिंग पॉइंट बनाए गए। इन टॉकिंग पॉइंट में एफएसएआई द्वारा निर्मित लघु फिल्म भी अलग-अलग स्थानों पर सम्मिलित की गई। इन लघु फिल्मों में फिल्म अभिनेता राजकुमार राव, अभिनेत्री साक्षी तंवर व प्रख्यात क्रिकेटर विराट कोहली हैं। स्टैण्डर्डाइज करने के फल स्वरुप सभी स्थानों पर विद्यार्थियों को जागरूक करने में एकरूपता हुई व विभाग के सभी अभिहित अधिकारियों व खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने स्वयं विद्यार्थियों को संबोधित किया। कार्यक्रम की यह भी विशेषता रही कि इसमें सम्बन्धित विद्यार्थियों हेतु 3 प्रतिज्ञायें लेने के लिये सम्मिलित की गयीः-

1- थोड़ा कम नमक, तेल, चीनी लेने की। 

2- केवल उतना खाना लेने कि जितना खाया जा सके और वेस्ट न हो। 

3- ग्लास में केवल उतना पानी लें जितना पानी पिया जा सके और व्यर्थ न किया जाये। 

टिप्पणियाँ