आखिर क्यों डग्गामार वाहनों पर लटककर यात्रा करते हैं लोग
नौगांवा सादात। पुलिस यातायात माह में दुपहिया वाहन चलाने वालों पर पुलिस इतना शिकंजा कस रही है कि लोग डग्गार वाहनों पर यात्रा करने को मजबूर है। वह अपनी जान जोखिम में डालकर यात्र कर रहे हैं। लेकिन डग्गामार वाहन ऑटो जो अमरोहा नौगांवा मार्ग पर चलते हैं और थाने के सामने को निकलते हैं और साइड में जान जोखिम में डालकर लटक कर सवारियां कर रहे हैं। पुलिस बाइक सवार को तो चारों तरफ से घेरकर रोकती है लेकिन इन टैंपू वालों को कुछ भी नहीं कहते और इनसे यातायात के नियमों का पालन भी नहीं करा कई दर्जन ऑटो अनफिट चल रहे हैं । करीब दो दर्जन टेंपो जिन पर आगे या पीछे नंबर तक नहीं लिखें और कंडीशन में बेहद खटारा वाहन लेकिन पुलिस उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही।
टिप्पणियाँ