सपा मुखिया अखिलेश यादव का दिल किस आईपीएस ने किया दुखी ?


लखनऊ - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार और यू.पी पुलिस की खूब खिचाई की। अखिलेश ने कहा उत्तर प्रदेश आज हत्या प्रदेश बन गया है। वही लखनऊ में बने यू.पी पुलिस मुख्यालय की सिगनेचर बिल्डिंग के बारे में बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि 1000 करोड़ की लागत से बनी यह बिल्डिंग देश का सबसे आलीशान पुलिस मुख्यालय है जिसको सपा सरकार ने बनवाया है।  इतने आलीशान दफ्तर में बैठ कर भी डी.जी.पी अपराध नहीं रोक पा रहे है प्रदेश में फ़र्ज़ी इनकाउंटर हो रहे है। आज भी यू पी पुलिस के अधिकारी दूसरे प्रदेशो मे जा कर डायल 100 की प्रेज़न्टेशन देते है जो की समाजवादी पार्टी की सरकार की योजना थी। 


  वही रामपुर में आज़म खान पर दर्ज हो रहे मुकदमो पर अखिलेश ने कहा कि यूनिवर्सिटी पर एक जांच , दो जांच , तीन जांच कितने झूठे मुकदमे लिखे गई है। 70 से अधिक झूटे मुक़दमे लिखे जा चुके है लेकिन कोर्ट मदद कर रहा है। अखिलेश ने कहा आप डरा कर राजनीती करना चाहते है मै कहता लखनऊ में  देखिए आप हर जगह अवैध बिल्डिंग बन रही है लखनऊ में है तो हो सकता है लेकिन अगर किसी पार्टी के नेता ने अगर पढ़ाई लिखाई की संस्था बनाई है तो उस पर ऐसी जाँच होगी जिसपर कार्यवाही हो जाये। 


     अखिलेश एनकाउंटर स्पेशलिस्ट डॉक्टर अजय पाल शर्मा आईपीएस से भी काफी नाराज़ दिखे अखिलेश ने इस बात पर दुःख जताया उन्होंने ही डॉ अजय पाल शर्मा को उनकी पहली पोस्टिंग दी थी।  अखिलेश ने कहा " कौन नहीं जानता नोएडा में  उस आई.पी.एस ने क्या - क्या नहीं किया। मुझे दुःख है इस बात का की सबसे पहली पोस्टिंग मैंने ही  उस आई.पी.एस को दी थी। बताइये  उस आई.पी.एस को इस लिए वह बैठ्या गया है कि आज़म खान साहब वहां पर निकल न पाए आ निकल नहीं पाए। 


टिप्पणियाँ