चेतन चैहान ने गोरखपुर स्पोर्ट्स कालेज का किया निरीक्षण


उत्तर प्रदेश के खेल, युवा कल्याण, व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री श्री चेतन चैहान ने आज गोरखपुर स्पोर्ट्स कालेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खेल मंत्री ने अधिकारियों को खेल सुविधाओं को दुरूस्थ रखने एवं स्पोर्ट्स कालेज के कैम्पस में साफ-सफाई के सख्त निर्देश दिये।

खेल मंत्री श्री चेतन चैहान ने प्रशिक्षकों से स्पोर्ट्स कालेज में क्रिकेट, फुटबाल, हाॅकी, कुश्ती, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, तैराकी एवं कबड्डी के खिलाड़ियों को दिये जा रहे प्रशिक्षण की जानकारी प्राप्त की। श्री चैहान ने कहा कि अनुशासन का ध्यान रखे तथा निश्चित समय पर प्रशिक्षक बच्चों को प्रशिक्षण दें। श्री चैहान ने इसके साथ ही स्पोर्ट्स कालेज परिसर में उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम में शिक्षण व्यवस्था की भी जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि खेल के साथ ही छात्रों को अच्छी शिक्षा के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जो भी निर्धारित पाठ्यक्रम है उसे समय से पूर्ण कराया जाये। खेल मंत्री ने छात्रों के खाने एवं रहने की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया एवं सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के दिशा निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये।

टिप्पणियाँ