राशन की कालाबाजारी रोकने के लिए ट्रकों में लगाये गये जी0पी0एस
लखनऊः - उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गोदाम से राशन उठाने वाले ट्रकों में जी0पी0एस0 लगाये जाने के निर्देशों के तहत राशन का उठान करने वाले ठेकेदारों के ट्रकों में जी0पी0एस0 लगा दिया गया है। यह जानकारी खाद्य अपर आयुक्त श्री ए0के0सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था से राशन की कालाबाजारी पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकेगा।
अपर आयुक्त ने बताया कि इस व्यवस्था के अन्तर्गत कंट्रोल रूम बनाये गये हैं, जहाँ संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश दिये गये हैं कि वह राशन ले जाने वाले ट्रकों की लगातार निगरानी कर यह सुनिश्चित करें कि राशन लेकर ट्रक गोदाम से निकलने के बाद सुचारू रूप से चलाये जा रहे या नहीं और उन्हें कहीं अनावश्यक रूप से रोका नहीं जा रहा है।
श्री सिंह ने बताया कि गोदाम प्रभारी आॅनलाइन फीडिंग करता है कि राशन लदा ट्रक किस दुकानदार का है और कब निकला। इसमें ऐसी व्यवस्था की गयी है कि उस दुकानदार के यहाँ से 5 लोगों (एस0डी0एम0, डी0एस0ओ0, एस0आई0, ग्राम प्रधान तथा एम0एल0ए0) को इस सम्बन्ध में मैसेज चला जाता है।
टिप्पणियाँ