जनपद न्यायालय सुल्तानपुर के वाहृय न्यायालय कादीपुर में विभिन्न निर्माणकार्य हेतु अवशेष 1.32 करोड़ रूपये स्वीकृत

उत्तर प्रदेश सरकार ने वाहृय न्यायालय कादीपुर (जनपद सुल्तानपुर) में एक न्यायालय कक्ष, एलाइड होम, बाउण्ड्री वाॅल, वाहृय स्थल विकास कार्य हेतु अवशेष 132.24 लाख रूपये (एक करोड़ बत्तीस लाख चैबीस हजार) की स्वीकृति प्रदान कर दी है। 

न्याय विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में शासनादेश के अनुसार इस कार्य को 31 मार्च, 2019 तक पूर्ण करने हेतु कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये गये हंै। 

टिप्पणियाँ