सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

राज्यपाल ने एच0पी0वी0 टीकाकरण अभियान का किया शुभारंभ

 



लखनऊः 09 अप्रैल, 2025 : प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने गौतम बुद्ध नगर में आकांक्षा समिति द्वारा आयोजित एच0पी0वी0 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर 500 बालिकाओं को एच0पी0वी0 टीका लगाया गया। राज्यपाल जी ने 62 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व 22 ईसीसीई के नियुक्ति पत्र, 100 आयुष्मान कार्ड, 25 लैपटॉप, 100 टैबलेट, 8 दिव्यांग छात्रों को ट्राईसाइकिल और 10 पॉपकॉर्न मशीनों का वितरण किया। उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण भी किया
एच.पी.वी. टीकाकरण अभियान के शुभारंभ अवसर पर आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई तथा सर्वाइकल कैंसर प्रीवेंशन अवेयरनेस वीडियो का प्रसारण भी किया गया। राज्यपाल जी ने वैक्सीनेशन में सहयोग प्रदान करने वाले लोगों को सम्मानित किया तथा छात्राओं को वैक्सीनेशन किट भी वितरित की। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण हेतु जिला प्रशासन एवं रोटरी क्लब ओखला दिल्ली के मध्य एम.ओ.यू भी हस्ताक्षर किए गए।
राज्यपाल जी ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में एचपीवी टीकाकरण अभियान को सफल बनाने हेतु इसके व्यापक प्रचार प्रसार पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु एच0पी0वी0 वैक्सीनेशन के लिए परिवार, समाज, उद्यमियों एवं जनप्रतिनिधियों को आगे आने की जरूरत है। कंपनियां अपने सी0एस0आर0 फंड का अधिक से अधिक उपयोग स्वास्थ्य के क्षेत्र में करें, क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत का संकल्प है कि सभी देशवासी शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में मजबूत हो, तभी विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा। उन्होंने आकांक्षा समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि हम सबको आकांक्षा समिति के इस प्रयास में हिस्सेदार बनना चाहिए और अधिक से अधिक लोगों को एच0पी0वी0 वैक्सीनेशन के संबंध में जागरूक करना चाहिए ताकि लोग अपनी बच्चियों को एच0पी0वी0 वैक्सीनेशन कराकर सर्वाइकल कैंसर जैसी घातक बीमारी से सुरक्षित रख सके।
उन्होंने बच्चों की अच्छी परवरिश पर जोर देते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों को जन्म से ही अच्छे संस्कार देने चाहिए, यदि हम बच्चों को अच्छे संस्कार देंगे तो ही समाज में हमारी संस्कृति सुरक्षित रहेगी। उन्होंने कहा बच्चे ईश्वर का साक्षात अवतार होते हैं, इसलिए उनकी परवरिश पर विशेष ध्यान रखा जाए। बच्चों को मोबाइल से दूर रखा जाए जब तक उनको अपने अच्छे एवं बुरे का ज्ञान ना हो जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे कवियों को बाल गीत भी लिखने चाहिए, जिन्हें सुनकर बच्चे अच्छी प्रेरणा प्राप्त कर सकें।
      इस अवसर पर उपस्थित अन्य गणमान्यों ने भी एचपीवी वैक्सीनेशन के संबंध में कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई।
      जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा ने एच0पी0वी0 वैक्सीनेशन अभियान के संबंध में राज्यपाल जी को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के विषय में जानकारी देते हुए इससे किस प्रकार बचा जा सकता है, इसकी पूर्ण जानकारी दी और कहा कि आप अपने सगे संबंधियों को भी इसके संबंध में जागरूक बनाते हुए टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।
      आकांक्षा समिति की जिला अध्यक्ष डॉक्टर अंकिता राज ने सर्वाइकल कैंसर के विषय में विस्तार से बताया और कहा कि एचपीवी वैक्सीनेशन से सर्वाइकल कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचा जा सकता है। इसलिए आकांक्षा समिति गौतम बुद्ध नगर के तत्वाधान में यह अभियान आगे भी चलाता रहेगा।
इस दौरान सांसद गौतमबुद्धनगर डॉ महेश शर्मा, एमएलसी श्री नरेंद्र भाटी, विधायक नोएडा श्री पंकज सिंह, विधायक श्री जेवर धीरेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अमित चौधरी, सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इंडिया गठबंधन की सफलता में अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी भूमिका- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 12 जून 2024 . लोकसभा चुनाव में भले जीत एनडीए की हुई हो लेकिन राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को देश ने नेता माना है. इंडिया गठबंधन को मिली सफलता में अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा रोल है जिसे अल्पसंख्यक कांग्रेस ने अंजाम दिया. ये बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा आयोजित आभार और चुनाव समीक्षा बैठक में कहीं. बैठक को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के साथ दलित, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों ने राहुल और प्रियंका गाँधी के सामाजिक न्याय, सीएए- एनआरसी विरोधी स्टैंड, जातिगत जनगणना, आरक्षण पर लगे 50 प्रतिशत की पाबंदी को हटाने के लिए किये गए वादों से प्रभावित होकर वोट दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन तबकों के सवालों पर लगातार संघर्ष करती रहेगी.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सीएसडीएस के आंकड़ों से यह साबित हुआ है कि पूरे देश में मुसलमान, दलित और पिछड़े कांग्रेस के मुख्य बेस वोटर रहे. वहीं कथित ऊँची जातियों का 70 प्रतिशत वोट भाजपा को गया. इस सवर्ण वोट बैंक को कां...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।