सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चूरू रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया 2.68 करोड़ का सोना:4 किलो के गोल्ड के बिस्किट मिले, कोलकाता से तस्करी कर राजस्थान लाए दो तस्कर गिरफ्तार

        ।अशफाक कायमखानी। जयपुर राजस्थान की डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की टीम ने चूरू रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा ऑपरेशन कर सोने के दो तस्करों को पकड़ा है। तस्करों से करीब 2 करोड़ 68 लाख रुपए का सोना बरामद किया है। इसका कुल वजन 4 किलो 200 ग्राम है। जो बिस्किट की फॉर्म में थे। डीआरआई के अधिकारियों ने बताया- उनके पास इनपुट था की कोलकाता से बीकानेर जाने वाली सियालदाह एक्सप्रेस ट्रेन से दो तस्कर सोना लेकर चूरू उतरने वाले हैं। इस पर डीआरआई की टीम ने गोल्ड तस्करों पर नजर रखाना शुरू किया। इंटेलिजेंस के माध्यम से दोनों तस्करों पर नजर रखी गई। 28 फरवरी को चूरू स्टेशन पर 3.15 बजे के करीब ट्रेन के पहुंचने पर दोनों तस्करों को डीआरआई की टीम ने पकड़ लिया। स्टेशन पर सर्च के दौरान दोनों बदमाशों के पास से 4 किलो 200 ग्राम गोल्ड के बिस्किट मिले। इस पर डीआरआई की टीम दोनों तस्करों को लेकर जयपुर पहुंची। कोर्ट के सामने पेश किया। कोर्ट ने आगे की जांच को देखते हुए दोनों को अभी जेल भेज दिया हैं। दोनों आरोपी चूरू जिले के  पहले भी कर चुके तस्करी दोनों बदमाशों ने प...

आई0आई0एल0एम0 एकेडमी आॅफ हायर लर्निंग के वार्षिकोेत्सव “जील 2024” में खेलकूद प्रतियोगिताएँ सम्पन्न

  गोमती नगर स्थित आई0आई0एल0एम0 एकेडमी आॅफ हायर लर्निंग, केे चार दिवसीय 16वंे वार्षिकोेत्सव “जील 2024” के दूसरे दिन दिनांक 29 फरवरी 2024 को विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के सेमी फाइनल एवम फाइनल मुकाबले खेले गये, जिसमें शहर के 40 से ज्यादा स्नातक, स्नात्तकोत्तर एवं प्रबध्ंान संस्थानों के छात्रो ने अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रर्दशन किया।   जील 2023 के दूसरे दिन सम्पन्न हुई खेल प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार है- प्रतियोगिता        प्रथम द्वितीय                   तृतीय बास्केटबाल (पुरूष) एसएसएसएम लखनऊ क्रिश्चियन कालेज इन्ट्रीगल यूनीवर्सिटी बास्केटबाल (महिला) लखनऊ क्रिश्चियन कालेज लखनऊ यूनीवर्सिटी बीबीडी खो-खो (पुरूष) बीबीडीईजी बीबीडीयू एलपीसीपीएस खो-खो (महिला) लखनऊ यूनीवर्सिटी एनएससीबी पीजी कालेज लखनऊ क्रिश्चियन कालेज बैडमिन्टन (पुरूष) मोक्ष शाश्वत - आरएमएलएयू विविज सिंह - बीबीडीयू हर्ष शुक्ला - डीकेएम, ग...

आज आया है लीप वर्ष का लीप दिवस

  आज की तारीख 29 फरवरी पूरे चार वर्षों के इंतजार के बाद आयी है। इस वर्ष के फरवरी माह का यह अंतिम विशेष दिन एक लीप दिवस है। इसी दिन की वजह से यह वर्ष 2024 एक लीप वर्ष कहलाता है। एक सामान्य वर्ष के दिनों की कुल संख्या 365 होती है। किंतु लीप वर्ष के फरवरी माह में एक दिन की अतिरिक्त वृद्धि के साथ दिनों की यह संख्या 366 हो जाती है। सामान्यता चार से विभाजित होने वाले किसी वर्ष को लीप-वर्ष जाना जाता है। वर्तमान वर्ष 2024 भी चार से पूर्णतया विभाजित होता है, इसलिए यह वर्तमान वर्ष एक लीप वर्ष है। आगामी वर्ष 2028, 2032, 2036, 2040 आदि भी लीप वर्ष होंगे। किंतु 29 फरवरी वाले सभी लीप वर्षों के लिए चार से विभाजित होना ही आवश्यक नहीं है। शताब्दी वर्ष जैसे 2100, 2200 व 2300 आदि सभी चार से विभाजित होने के बावजूद लीप वर्ष नहीं होंगे।    किंतु शताब्दी वर्ष 2400 एक लीप वर्ष होगा। अंतिम दो शून्य वाले वर्ष अर्थात शताब्दी वर्ष यदि 400 से विभाजित हो जाएं, तभी वह वर्ष एक लीप-वर्ष होंगा। ऐसी ज्ञानवर्धक व रोचक जानकारी के साथ लखनऊ पब्लिक स्कूल के गणित अध्यापक अतुल सक्सेना ने बताया कि ली...

बहुजन समाज पार्टी के विधायक का राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करना यह स्पष्ट करता है कि बसपा भाजपा की बी टीम है : अजय राय

  लखनऊ :   प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेसवार्ता आयोजित की गई जिसे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री  अजय राय, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता  आराधना मिश्रा ‘‘मोना’’ एवं विधायक  वीरेन्द्र चौधरी  ने संबोधित किया। प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री  अजय राय ने कहा कि कल सम्पन्न हुए राज्यसभा के चुनाव में हमारे कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने गठबंधन धर्म का पालन करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया। हमारे विधायक पूरी मजबूती के साथ गठबंधन के साथ खड़े रहे। श्री राय ने कहा कि प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के विधायक का राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करना यह स्पष्ट करता है कि बसपा भाजपा की बी टीम बनकर कार्य रही है। बसपा की समस्त गतिविधियां यह इशारा कर रही कि वह भाजपा के साथ मिलीभगत में काम कर रही हैं और बीते कल राज्यसभा चुनाव में यह सिद्ध भी हो गया।   उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में इण्डिया गठबंधन का सौहार्दपूर्ण माहौल में सीट शेयरिंग होने के कारण चिढ़ी भाजपा के इशारे पर ...

आई0आई0एल0एम0 एकेडमी आॅफ हायर लर्निंग का वार्षिकोेत्सव “ज़़ील 2024” खेलकूद प्रतियोगिताओ के साथ शुरू

  गोमती नगर स्थित आई0आई0एल0एम0 एकेडमी आॅफ हायर लर्निंग, केे चार दिवसीय 16वें वार्षिकोेत्सव “ज़ील 2024” का आरम्भ दिंनाक 28 फरवरी 2024 को खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ हुआ। कार्यक्रम में शहर के 40 से ज्यादा स्नातक, स्नात्तकोत्तर एवं प्रबंधन संस्थानों के छात्र-छात्राएं पूर्ण उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं।   संस्थान की निदेशक डाॅ0 शीतल शर्मा ने अपने सम्बोधन में ज़ील 2024 के आयोजन के उद्देश्य से अवगत कराया तथा यह भी बताया कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों में नेतृत्व क्षमता, सकारात्मक सोच तथा रचनात्मकता एवं प्रबन्धन के गुण विकसित करते हैं तथा उनके सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास में सहायक होते हैं।   चार दिवसीय वार्षिकोत्सव “ज़ील 2024” के प्रथम दो दिनों दिनांक 28 व 29 फरवरी को विभिन्न खेलकूद प्रतियोगितायें जैसे वालीबाल, खोखो, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, शाटपुट, जैवलिन, एथलेटिक्स, बास्केटबाॅल, शतरंज, आदि विनय खण्ड स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित की जा रही हैं तथा अन्तिम दो दिनों दिंनाक 1 व 2 मार्च को सांस्कृतिक एवम शैक्षिक प्रतियोगितायें आई.आई.एल.एम. परिसर में आयोजित की जायेगी। ...

आज आया है लीप वर्ष का लीप दिवस !

आज की तारीख 29 फरवरी पूरे चार वर्षों के इंतजार के बाद आयी है। इस वर्ष के फरवरी माह का यह अंतिम विशेष दिन एक लीप दिवस है। इसी दिन की वजह से यह वर्ष 2024 एक लीप वर्ष कहलाता है। एक सामान्य वर्ष के दिनों की कुल संख्या 365 होती है। किंतु लीप वर्ष के फरवरी माह में एक दिन की अतिरिक्त वृद्धि के साथ दिनों की यह संख्या 366 हो जाती है। सामान्यता चार से विभाजित होने वाले किसी वर्ष को लीप-वर्ष जाना जाता है। वर्तमान वर्ष 2024 भी चार से पूर्णतया विभाजित होता है, इसलिए यह वर्तमान वर्ष एक लीप वर्ष है। आगामी वर्ष 2028, 2032, 2036, 2040 आदि भी लीप वर्ष होंगे। किंतु 29 फरवरी वाले सभी लीप वर्षों के लिए चार से विभाजित होना ही आवश्यक नहीं है। शताब्दी वर्ष जैसे 2100, 2200 व 2300 आदि सभी चार से विभाजित होने के बावजूद लीप वर्ष नहीं होंगे।    किंतु शताब्दी वर्ष 2400 एक लीप वर्ष होगा। अंतिम दो शून्य वाले वर्ष अर्थात शताब्दी वर्ष यदि 400 से विभाजित हो जाएं, तभी वह वर्ष एक लीप-वर्ष होंगा। ऐसी ज्ञानवर्धक व रोचक जानकारी के साथ लखनऊ पब्लिक स्कूल के गणित अध्यापक अतुल सक्सेना ने बताया कि लीप दिवस ...

पाकिस्तान कि जासूसी करने के आरोप में विक्रम सिंह गिरफ्तार,

  राजस्थान : पाकिस्तान कि जासूसी करने के आरोप में विक्रम सिंह गिरफ्तार,  राजस्थान के बीकानेर में बैठकर सेना की खुफिया जानकारी पाकिस्तान तक भेजी जा रही थी.  पाकिस्तान में बैठी खुफिया एजेंट को यहां से सोशल मीडिया के जरिये जानकारी और अन्य चीजें भेजी जा रही थी. जिसका खुलासा हुआ है.  राजस्थान इंटेलिजेंस और मिलिट्री इंटेलिजेंस बीकानेर ने मिलकर मामले में कार्रवाई की है. जिसमें पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी कर रहे बीकानेर के डूंगरगढ़ तहसील के लाखासर क्षेत्र के गांव उपर का बास निवासी 31 साल का विक्रम सिंह को गिरफ्तार किया गया है. अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस इंटेलिजेंस संजय अग्रवाल ने बताया कि पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसियों द्वारा की जाने वाली जासूसी गतिविधियों पर राजस्थान इंटेलिजेंस द्वारा सतत निगरानी रखी जाती है.  इस निगरानी के दौरान जानकारी में आया कि बीकानेर के डूंगरगढ़ क्षेत्र निवासी विक्रम सिंह सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया हैंडलर्स के निरंतर संपर्क में है. एडीजी संजय अग्रवाल ने बताया कि इंटेलिजेंस जयपुर की टीम द्वारा विक्रम सिंह की गति...

खाटूश्यामजी लक्खी मेले की पूर्व तैयारियों की जिला कलेक्टर ने ली बैठक

  ​      ।अशफाक कायमखानी। सीकर।जयपुर      11 मार्च से शुरू होने वाले विख्यात बाबा खाटूश्यामजी के लखी मेले की पूर्व तैयारी के संबंध में जिला कलेक्टर कमर चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय खाटूश्यामजी में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान मेले की पूर्व तैयारियों की विस्तार से समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि बिजली,पानी और सड़क एवं सुरक्षा से जुड़े विभाग जल्द से जल्द समस्याओं को दूर करें जिससे कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो।         बैठक में निर्णय किया गया है कि मेले में इस बार भक्त 8 फीट से ऊंचा निशान नहीं लेकर आएं ताकि कोई हादसा नहीं हो। इत्र की कांच की शीशी बेचने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया। मेले में आने वाले श्रद्धालु अपने जूते-चप्पल गाड़ी में ही खोलकर आने के संबंध मैं व्यापक प्रचार—प्रसार करने के निर्देश दिए। वहीं चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि मेले के दौरान जो भी प्राइवेट कैंप लगाए जाते हैं उनकी पूरी मॉनिटरिंग कर स्वास्थ्य कार्मिकों की ...

भारत जोड़ो न्याय यात्रा को यूपी में मिले समर्थन से मोदी सरकार का जाना तय- शाहनवाज़ आलम

  आगरा 25, फरवरी 2024। राहुल गाँधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने जनता के वास्तविक मुद्दों को राजनीति के केंद्र में ला दिया है। उत्तर प्रदेश में इस यात्रा को मिले अभूतपूर्व जन समर्थन से भाजपा डरी हुई है। इंडिया गठबंधन की सरकार बननी तय है। ये बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 134 वीं कड़ी में कहीं।  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि जाति और धर्म आधारित भावनात्मक राजनीति के इस दौर में राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी का लगातार आर्थिक मुद्दों पर बोलना राजनीति को बदलने की दिशा में ज़रूरी और साहसिक प्रयास है जिससे भाजपा डरी हुई है। युवाओं और महिलाओं का जिस तरह उत्तर प्रदेश में जन समर्थन मिला है उससे भाजपा की समाज को बाँटने वाली राजनीति का खात्मा तय है। उन्होंने कहा कि लोगों को समझ में आ गया है कि पिछड़ों, दलितों या आदिवासियों को भाजपा मुखौटे की तरह इस्तेमाल करके प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति तो बना देती है लेकिन जातिगत जनगणना न कराकर इन कमज़ोर तबकों को देश के संसाधनों में हिस्सेदारी से दूर रखती है। जबकि कांग्रेस सरकारों में इन तबक...

एएमयू के अल्पसंख्यक दर्जे को खत्म करने की साज़िश का कांग्रेस विरोध करती है- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 10 फरवरी 2024। अल्पसंख्यक कांग्रेस ने प्रदेश कार्यालय पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अल्पसंख्यक दर्जे और पूजा स्थल अधिनियम 1991 को खत्म करने की कोशिशों पर अल्पसंख्यक समुदाय के नागरिक समूहों के नेताओं और बुद्धिजीवीयों के साथ चर्चा आयोजित की।  कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पूर्व न्यायाधीश बीडी नकवी ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अल्पसंख्यक चरित्र पर 1981 का फैसला उसे अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा देता है। जिसे कई बार राजनीतिक कारणों से चुनौती दी गयी है।  इसकी कानूनी लड़ाई लंबे समय से चल रही है। उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट से फैसला इसके अल्पसंख्यक चरित्र को बहाल रखने के पक्ष में आएगा।  उन्होंने कहा संविधान का अनुच्छेद 30 जो अल्पसंख्यकों को शैक्षिक संस्थानों की स्थापना और प्रशासन करने का अधिकार देता है वो किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था की तरह अपने अल्पसंख्यक समुदायों को अपनी पहचान के साथ शैक्षिक विकास का अवसर देता है। इसको खत्म करने से देश की सांस्कृतिक बहुलता भी कमज़ोर होगी।  अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अल...

जिला कलेक्टर ने दांतारामगढ़ में की उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई उपखण्ड कार्यालय, एसीएम कार्यालय, उपकोषालय, पुलिस थाना का किया औचक निरीक्षण।

       ।अशफाक कायमखानी। सीकर ।          जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने गुरूवार को जिले के दांतारामगढ़ ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में लोगों की जन समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में 25 नये प्रकरण आये जिसमें से 4 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष प्रकरणों का निस्तारण करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिये। जनसुनवाई में पेंशन, राजस्व, अतिक्रमण, सड़क एवं पेयजल से जुड़ी समस्याओं की शिकायतें प्राप्त हुई। इस दौरान पेयजल समस्याओं का निस्तारण नहीं करने पर जिला कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पीएचईडी सहायक अभियन्ता राज सिंह रेपसवाल को कडी फटकार लगाई। जिला कलेक्टर ने दांतारामगढ़ उपखण्ड कार्यालय, एसीएम कार्यालय, उपकोषालय, पुलिस थाना का भी औचक निरीक्षण किया।      जनसुनवाई में उपखण्ड अधिकारी गोविन्द सिंह भींचर,तहसीलदार दांतारामगढ़ अमीलाल मीणा, प्रधान प्रतिनिधि प्रभु सिंह गोगावास, उप पुलिस अधीक्षक दां...

मोदी की गारंटी और आमजन के सपनों के बजट से प्रदेश मजबूत सुरक्षित और विकसित बनेगा: महरिया

 राजस्थान सरकार के अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और राजस्थान की जनता के सपनों को साकार करने वाला बजट है। इस समावेशी बजट में समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। उन्होंने बजट में दी गई सौगातों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वित्त मंत्री दीया कुमारी का आभार व्यक्त किया है।     ।अशफाक कायमखानी। सीकर।        पूर्व केन्द्रीय मंत्री व भाजपा नेता सुभाष महरिया ने कहा कि डबल इंजन की सरकार से मजबूत, सुरक्षित और विकसित राजस्थान बनेगा। वित्त मंत्री ने किसान, युवा, महिला,वृद्धजनों और गरीब परिवारों को ध्यान में रखकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। अंतरिम बजट में 70 हजार पदों पर भर्ती निकालने की घोषणा कर युवाओं के सपनों को साकार करने का सार्थक प्रयास है l स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों की स्थापना उन्नयन के लिए 1000 करोड़ का प्रावधान किया है l किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर गोपाल क्रेडिट कार्ड बनाने की घोषणा,पांच लाख घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने ...

मुख्यमंत्री जी की भाषा हिंसक तत्वों को उकसाने वाली, न्यायपालिका को स्वतः संज्ञान लेना चाहिए

  लखनऊ, 8 फरवरी 2024. अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के सदन के अंदर मथुरा और बनारस पर दिये गए विवादित भाषण को न्यायपालिका पर दबाव डालने की अनैतिक कोशिश  बताया है। जिसका उद्देश्य पूजा स्थल अधिनियम 1991 को बदलने का माहौल बनाना है।  शाहनवाज़ आलम ने जारी बयान में कहा कि यह संयोग नहीं है कि एक दिन पहले ही राज्य सभा में भाजपा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने पूजा स्थल अधिनियम को खत्म करने की मांग की और दूसरे ही दिन योगी आदित्यनाथ जी ने विधान सभा में बोलते हुए इसकी तुलना कौरवों और पांडवों के बीच युद्ध से करके इसे हिंसक मोड़ देने की धमकी दी। क्या योगी जी वोट के लिए देशवासियों के बीच महाभारत जैसी हिंसा कराना चाहते हैं।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी शायद भूल गए हैं कि लोकतांत्रिक देश संविधान और क़ानून से चलते हैं। पूजा स्थल अधिनियम 1991 वो क़ानून है जो स्पष्ट करता है कि 15 अगस्त 1947 के दिन तक धार्मिक स्थलों का जो भी चरित्र था उसमें कोई भी बदलाव नहीं हो सकता। यहाँ तक कि सुप्रीम कोर्ट ने इसे मौलिक ढांचे को सशक्त करने वाल...

जिला कलेक्टर ने सीएचसी रामगढ़ शेखावाटी, एवीएनएल, श्री अन्नपूर्णा रसोई, खोटिया में सीनियर स्कूल का किया औचक निरीक्षण, बच्चों से किया संवाद

    ।अशफाक कायमखानी। सीकर        जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने बुधवार को सीएचसी रामगढ़ शेखावाटी, एवीवीएनएल कार्यालय, श्री अन्नपूर्णा रसोई पुराना बस स्टैण्ड, खोटिया में सीनियर स्कूल का औचक निरीक्षण किया।  उन्होंने शहीद बाघ सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खोटिया का आकस्मिक निरीक्षण कर मिड-डे-मील, बाल गोपाल दूध वितरण योजना एवं शैक्षणिक गुणवत्ता की जांच कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।     जिला कलेक्टर ने विद्यार्थियों से संवाद कर शैक्षणिक गुणवत्ता को परखा। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में बन रहे मिड-डे-मील का निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच की तथा पौष्टिक, शुद्धता एवं साफ—सफाई के साथ बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय में में सफाई एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने, परिसरों की समय-समय पर सफाई कराने, खाली जगहों पर पौधारोपण करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने रामगढ़ शेखावाटी में श्री अन्नपूर्णा रसोई पुराना बस स्टैण्ड का निरीक्षण कर लोगों से दिये जा रहे भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली तो उन्हें बताया गया...

मुस्लिम और दलित मिलकर लाएंगे कांग्रेस की सरकार- शाहनवाज़ आलम

    लखनऊ, 5 फरवरी 2024। उत्तर प्रदेश अल्पस्यंखक कांग्रेस द्वारा चलाया जा रहा  टार्गेट 41 अभियान आज चौथे दिन भी जारी रहा। 2 फरवरी से 12 फरवरी तक चलने वाले अभियान में दलित समुदाय में मुस्लिम समुदाय के लोग जाकर कांग्रेस को वोट करने की अपील कर रहे हैं।  अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 17 जनवरी से 27 जनवरी तक प्रदेश के हर ज़िले में दो सौ से ज़्यादा और पूरे प्रदेश में क़रीब दस हज़ार मौलानाओं को दलित समुदाय के साथ सामाजिक संबंध बेहतर बनाने और संविधान पर मंडराते खतरों पर संवाद करने की अपील की गयी थी। उसके बाद 2 फरवरी से टार्गेट 41 अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभियान में बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में मुस्लिम 20 प्रतिशत और दलित 21 प्रतिशत हैं जो मिलाकर 41 प्रतिशत है। वहीं भाजपा को 2014 में 31 प्रतिशत और 2019 में 37 प्रतिशत वोट मिला था। यानी अगर दलित और मुस्लिम ही एक साथ आ जाएं तो भाजपा बुरी तरह हार जाएगी।  उन्होंने बताया कि अभियान के तहत बांटे जा रहे पर्चे में यह भी बताया जा रहा है कि 198...

शिक्षण संस्थानों के 200 मीटर की परिधि में संचालित शराब ठेकों के संबंध में आबकारी विभाग जांच कर ठोस कार्यवाही करें:– जिला कलेक्टर

  सीकर राजस्थान।        जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला बाल संरक्षण इकाई की त्रैमासिक बैठक आयोजित हुई, जिसमें उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने जिला बाल संरक्षण इकाई की त्रैमासिक बैठक में पूर्व में दिए गए दिशा-निर्देशों की विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि जिले में बाल श्रम के संबंध में श्रम विभाग आवश्यक कार्यवाही करें तथा बालश्रम से मुक्त करवाए गए बच्चों की काउंसलिंग कर उन्हें विद्यालयों में प्रवेश दिलवाया जाए।  जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निर्मल सिंह को निर्देश दिये कि जिला, ब्लॉक स्तर के राजकीय चिकित्सालयों में अनाथ बच्चों को छोड़ने के लिए कहां—कहां पर पालना गृह स्थापित है, उसकी विस्तृत सूचना भिजवायें।    उन्होंने शिक्षा विभाग को समस्त विद्यालयों में चाईल्ड राईट क्लब, प्रहरी क्लब के गठन के साथ ही नियमित बैठक आयोजित करने,ब्लॉक एवं पंचायत स्तर...

प्रदेश सरकार ने पेश किया दिशाहीन बजट - आराधना मिश्रा मोना, नेता विधानमंडल , कांग्रेस

    लखनऊ, 05 फरवरी 2024। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर नेता कांग्रेस विधान मंडल श्रीमती आराधना मिश्रा मोना ने तीखी प्रक्रिया व्यक्त करते हुए इसे दिशाहीन बजट करार दिया है और विकास परक ना होकर सिर्फ आकार और संख्या में बड़ा बताया है।   बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्रीमती आराधना मिश्रा मोना ने कहा बजट का आकार और संख्या बड़ी होना बजट की सफलता की निशानी नही है, क्योंकि पिछले बजट को इसी तरह बड़ा बनाया गया था लेकिन 40 प्रतिशत विभागों ने अपना आवंटित बजट खर्च नही किया, जब पिछले बजट का आवंटन विभाग खर्च नही कर पाए तो बजट को खर्च किए बिना प्रदेश का विकास कैसे हो सकता है, श्रीमती आराधना मिश्रा मोना ने कहा बजट को सबसे बड़ा बढ़कर कीर्तिमान रचने की बात की जा रही है लेकिन हकीकत यह है कि अधिकांश बजट में अधिकांश आवंटन सिर्फ पुरानी योजनाओं को लेकर ही है, बजट का 10 प्रतिशत अंश भी नई योजनाओं के लिए नही है, जिन योजनाओं में पिछले बजट में भी पैसा खर्च नहीं हो पाया था,और बहुत से महत्वपूर्ण विभाग जिसमें पर्यटन विभाग भी शामिल है को नई योजनाओं के नाम पर कुछ भी नहीं ...

देश की आजादी के शुरूआती साल बेहद कठिन और चुनौतियों से भरे थे- पी0एल0 पुनिया

लखनऊ, 04 फरवरी 2024। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू एवं भारत के प्रथम कानून एवं विधि मंत्री बाबा साहब डॉ0  भीमराव अम्बेड़कर जी के नेतृत्व में संविधान को लागू किया गया। देश में संसदीय लोकतंत्र, धर्म निरपेक्षता, विज्ञान एवं टैक्नोलॉजी को आगे बढ़ाया गया। इस दौर में जनता ने स्वतंत्र एवं भय मुक्त मतदान करना सीखा। कांग्रेस ने बहुजन समाज के लोगों को देश की मुख्यधारा में लाने का निरंतर प्रयास जारी रखा। उक्त बातें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद श्री पी0एल0 पुनिया जी ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकार बन्धुओं के समक्ष कहीं। पूर्व सांसद श्री पी0एल0 पुनिया ने कहा कि ऐसी विकराल स्थिति में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरू एवं भारत के प्रथम कानून एवं विधि मंत्री बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेड़कर जी के समता, समानता, भाईचारा, करूणा, मैत्री एवं न्याय पर आधारित राष्ट्रनिर्माण के संकल्प/सपनों का क्या होगा? उन्होंने कहा कि ऐसे में बहुजन समाज को भय मुक्त कर मुख्य धारा से जोड़ने हेतु श्री राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा एक...

आडवाणी से पहले भारत रत्न पाने वालों में कोई भी दंगे का आरोपी नहीं था- शाहनवाज़ आलम

लखनऊ, 4 फरवरी 2024 । अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा है कि लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने के निर्णय से भारत रत्न की गरिमा ही समाप्त हो गयी है। यह भविष्य में गाँधी जी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को भारत रत्न देकर अपने शर्मनाक अतीत पर लीपापोती करने के आरएसएस के प्रयासों का हिस्सा है। आडवाणी जी का पूरा जीवन समाज का सांप्रदायिक विभाजन कराने में बीता है जिसे किसी भी पुरस्कार से छुपाया नहीं जा सकता। आज जो नफ़रत का माहौल है इसके सूत्रधार वही हैं।  कांग्रेस मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में शाहनवाज़ आलम ने कहा कि आडवाणी जी से पहले जितने भी लोगों को भारत रत्न मिला है उनमें से कोई भी दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ाने, दंगा कराने और हेट स्पीच का आरोपी नहीं रहा है और ना ही किसी ने पाकिस्तान जा कर जिन्ना को सेकुलर नेता बताया था। आडवाणी जी को भारत रत्न देकर सरकार ने जिन्ना और सावरकर के द्विराष्ट्रवाद के विभाजनकारी सिद्धांत को सम्मानित किया है।  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि बाबरी मस्जिद विध्वंस के लिए अडवाणी जी द्वारा निकाली गयी यात्रा जहाँ से भी गुजरी वहाँ उ...

आई.आई.एल.एम. एकेडमी ऑफ हायर लर्निंग, लखनऊ ने अपनी वार्षिक पूर्व छात्र बैठक “दस्तूर“ 2024 की मेजबानी की

  पूर्व छात्रों का अपने अल्मा मेटर में वापस स्वागत करने, भाईचारे की भावना का जश्न मनाने के लिए और शिक्षकों, बैच-मेट्स, जूनियर्स, सीनियर्स के साथ-साथ वर्तमान छात्रों को जोड़ने के लिए आई.आई.एल.एम. एकेडमी ऑफ हायर लर्निंग, गोमती नगर, लखनऊ ने शनिवार, 3 फरवरी, 2024 को संस्थान परिसर में  कार्निवाल पार्टी की थीम पर अपनी वार्षिक एलुमनी मीट, “दस्तूर“ का आयोजन किया।   पूर्व छात्रों के साथ फिर से जुड़ने और उनकी सफलता और उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए हर साल पूर्व छात्रों की बैठक आयोजित की जाती है। आयोजन को लेकर पुराने व मौजूदा छात्रों में खास उत्साह था। पूर्व छात्रों ने कॉलेज में शाम 5ः00 बजे तक पहुंचना शुरू कर दिया, जहाँ पंजीकरण टीम ने उनका स्वागत किया और उन्हें परिसर के दौरे के लिए ले जाया गया। उन्होंने उन परिचित स्थानों का अनुभव किया, जहाँ उन्होंने अपने जीवन के मूल्यवान क्षण बिताए थे।   कार्यक्रम की शुरुआत डॉ0 शीतल शर्मा, डीन अकादमिक, आई.आई.एल.एम. लखनऊ द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके और पूर्व छात्रों के साथ एक औपचारिक बैठक के साथ हुई, जिसमें उन्होंने कॉलेज के दिनों ...