सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आई0आई0एल0एम0 एकेडमी आफ हायर लर्निंग के 15वें वार्षिकोत्सव “ज़ील 2023” का पुरस्कार वितरण के साथ समापन

  गोमती नगर स्थित आई0आई0एल0एम0 एकेडमी आफ हायर लर्निंग के 15वें वार्षिकोत्सव “ज़ील 2023”  के द्वितीय चरण के अतिंम दिन दिंनाक 25 अप्रैल 2023 को भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसके साथ ही चार दिवसीय “ज़ील 2023” का समापन हो गया। ज़ील 2023 में शहर के 45 से ज्यादा स्नातक, स्नात्तकोत्तर एवं प्रबध्ंान संस्थानों के छात्रों ने पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया। ज़ील 2023 के अतिंम दिन आई0आई0एल0एम0 परिसर में चारों ओर उत्साह, उल्लास एवम जश्न का माहौल था। छात्रों के जोश एवम उत्साह का हाल यह था कि प्रातः काल सेे ही आई0आई0एल0एम0 परिसर में छात्रो का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था और देखते ही देखते पूरा संस्थान परिसर छात्रो के उत्साह एवम शोर से गूजने लगा। जब जब कोई प्रतिभागी धमाकेदार प्रस्तुति देता, तो दर्शक दीर्घा में बैठे छात्र अपने कदमों को थिरकने से न रोक पाते। ये नजारा देर रात तक चलता रहा। चार दिवसीय वार्षिकोत्सव ज़ील 2023 का प्रथम चरण खेलकूद प्रतियोगिताओं पर आधारित था तथा द्वितीय चरण शैक्षिक एवम सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं पर आधारित है। ज़ील 2023 में भाग ले रहे विभिन्न संस्थानों के छात्रों ...

आई0आई0एल0एम0 एकेडमी आफ हायर लर्निंग के 15वें वार्षिकोत्सव “ज़ील 2023” के द्वितीय चरण का रंगारंग आरम्भ

  गोमती नगर स्थित आई0आई0एल0एम0 एकेडमी आफ हायर लर्निंग के 15वें वार्षिकोत्सव “ज़ील 2023”  का द्वितीय चरण का आरम्भ दिनांक 24 फरवरी 2023 को सांस्कृतिक एवं शैक्षिक प्रतियोगिताओं के साथ हुआ। ज़ील 2023 में शहर के 45 से ज्यादा स्नातक, स्नातकोत्तर एवं प्रबध्ंान संस्थानों के छात्र पूर्ण उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। संस्थान की निदेशक डाॅ0 नायला रूश्दी एवं डीन डाॅ0 शीतल शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर ज़ील 2023 के द्वितीय चरण का शुभारम्भ किया।   ज़ील 2023 के द्वितीय चरण के प्रथम दिन आई0आई0एल0एम0 परिसर में चारों ओर उत्साह, उल्लास एवम् जश्न का माहौल था। छात्रों के जोश एवम उत्साह का हाल यह था कि प्रातः काल सेे ही आई0आई0एल0एम0 परिसर में छात्रों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था और देखते ही देखते पूरा संस्थान परिसर छात्रों के उत्साह एवम शोर से गूजने लगा। जब-जब कोई प्रतिभागी धमाकेदार प्रस्तुति देता तो दर्शकों में बैठे छात्र अपने कदमों को थिरकने से न रोक पाते।   चार दिवसीय वार्षिकोत्सव ज़ील 2023 का प्रथम चरण खेलकूद प्रतियोगिताओं पर आधारित था तथा द्वितीय चरण शैक्षिक एवम सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं पर...

आई0आई0एल0एम0 एकेडमी आॅफ हायर लर्निंग के वार्षिकोेत्सव “जील 2023” में खेलकूद प्रतियोगिताएँ सम्पन्न

  गोमती नगर स्थित आई0आई0एल0एम0 एकेडमी आॅफ हायर लर्निंग, केे चार दिवसीय 15वंे वार्षिकोेत्सव “जील 2023” के दूसरे दिन दिनांक 23 फरवरी 2023 को विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के सेमी फाइनल एवम फाइनल मुकाबले खेले गये, जिसमें शहर के 45 से ज्यादा स्नातक, स्नात्तकोत्तर एवं प्रबध्ंान संस्थानों के छात्रो ने अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रर्दशन किया।   जील 2023 के दूसरे दिन सम्पन्न हुई खेल प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार है- प्रतियोगिता      प्रथम      द्वितीय      तृतीय बास्केटबाल (पुरूष)    लखनऊ विश्वविद्यालय    लखनऊ क्रिश्चियन कालेज    एमिटी विश्वविद्यालय बास्केटबाल (महिला)    लखनऊ क्रिश्चियन कालेज    लखनऊ विश्वविद्यालय    एमिटी विश्वविद्यालय डिस्कस थ्रो (पुरूष)    राहुल यादव (आईआईएलएम)    ज्योत प्रीत (आईआईएलएम)    प्रियांशु (आईआईएलएम) डिस्कस थ्रो (महिला)    मुस्कान पटेल (एनपीजीसी)...

आई0आई0एल0एम0 एकेडमी आॅफ हायर लर्निंग का वार्षिकोेत्सव “ज़़ील 2023” खेलकूद प्रतियोगिताओ के साथ शुरू

गोमती नगर स्थित आई0आई0एल0एम0 एकेडमी आफ हायर लर्निंग, केे चार दिवसीय 15वें वार्षिकोेत्सव “ज़ील 2023” का आरम्भ दिंनाक 22 फरवरी 2023 को खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ हुआ। कार्यक्रम में शहर के 45 से ज्यादा स्नातक, स्नात्तकोत्तर एवं प्रबंधन संस्थानों के छात्र-छात्राएं पूर्ण उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं।   संस्थान की निदेशक डा0 नायला रूश्दी ने अपने सम्बोधन में ज़ील 2023 के आयोजन के उद्देश्य से अवगत कराया तथा यह भी बताया कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों में नेतृत्व क्षमता, सकारात्मक सोच तथा रचनात्मकता एवं प्रबन्धन के गुण विकसित करते हैं तथा उनके सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास में सहायक होते हैं।   चार दिवसीय वार्षिकोत्सव “ज़ील 2023” के प्रथम दो दिनों दिनांक 22 व 23 फरवरी को विभिन्न खेलकूद प्रतियोगितायें जैसे वालीबाल, खोखो, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, शाटपुट, जैवलिन, एथलेटिक्स, बास्केटबाॅल, शतरंज, आदि विनय खण्ड स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित की जा रही हैं तथा अन्तिम दो दिनों दिंनाक 24 व 25 फरवरी अप्रैल को सांस्कृतिक एवम शैक्षिक प्रतियोगितायें आई.आई.एल.एम. परिसर में आयोजित की जायेगी।   कार्यक्रम क...

आई0आई0एल0एम0 लखनऊ द्वारा ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023’’ मनाया गया

लखनऊ : आई0आई0एल0एम0 एकेडमी ऑफ हायर लर्निंग, गोमती नगर, लखनऊ के द्वारा ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023’’ मनाया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत पिछले माह पोस्टर कम्पटीशन का आयोजन हुआ था एवं इसको आगे बढ़ाते हुए आज दिनांक 16.02.2023 को संस्थान से एक बाइकाथाॅन रैली का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के छात्र-छात्राओं ने अपने हाथ में तख्ती लिये हुए आई0आई0एल0एम0, लखनऊ से दयाल पैराडाइज पत्रकारपुरम्, सीएमएस गोमती नगर होते हुए समिट बिल्डिंग और वापस आई0आई0एल0एम0 लखनऊ आये। इस कार्यक्रम की संयोजक डाॅ0 विभूति गुप्ता, एसोसिएट प्रोफेसर, आई0आई0एल0एम0, लखनऊ ने कहा कि इस रैली के माध्यम से लोगों में मिलेट्स का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने का सन्देश दिया गया क्योंकि वे स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयोगी है। उन्होंने बाइकाथाॅन रैली के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

लखनऊ पब्लिक स्कूल लखीमपुर खीरी की शाखा में कक्षा 12 आई.एस.सी. की परीक्षा प्रारंभ हुई

   आज लखनऊ पब्लिक स्कूल लखीमपुर खीरी की शाखा में कक्षा 12 आई.एस.सी. की परीक्षा प्रारंभ हुई। विद्यालय के 123 तथा ग्लोबल कॉन्वेंट स्कूल के 7 कुल 130 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। आज की प्रथम परीक्षा इंग्लिश लैंग्वेज विषय की थी। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे एवं परीक्षा द्वितीय पाली में  शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।