सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

New Year 2023 Calendar - Starts with Sunday, Ends with Sunday 2023 calendar will come 10 times in 21st century

  Sunday is a holiday for the common man all over the world. This time the new year 2023 is starting from 1st January, Sunday and ending on 31st December, Sunday too. Sunday being the first day and the last day of the year is a happy coincidence for the common man. The coincidence of such calendar starting and ending on Sunday has not come for the first time in this century. Earlier, a similar calendar had come in 2006 and 2017 as well. This calendar will coincide again in the coming years 2034, 2045, 2051, 2062, 2073, 2079 and 2090. In the 21st century, the coincidence of such calendars is happening a total of 10 times.   In the last century too, such a coincidence had came a total of 11 times in the years 1905, 1911, 1922, 1933, 1939, 1950, 1961, 1967, 1978, 1989 and 1995. Lucknow Public School Mathematics teacher Atul Saxena has presented such interesting facts related to the calendar on the basis of his self-made code-calendar tables prepared for hundreds of years. Accordi...

नव वर्ष 2023 का कैलेंडर - रविवार से शुरू, रविवार से खत्म 21वीं सदी में 10 बार आएगा 2023 का कैलेंडर

  पूरी दुनिया में आम आदमी के लिए 'रविवार' का दिन एक छुट्टी का दिन होता है। इस बार नववर्ष 2023 की शुरुआत 1 जनवरी, दिन रविवार से हो रही है एवं समापन भी 31 दिसंबर, दिन रविवार से हो रहा है। साल के पहले दिन व अंतिम दिन रविवार का होना आम आदमी के लिए एक सुखद संयोग ही है। रविवार से शुरुआत व अंत वाले ऐसे कैलेंडर का संयोग इस सदी में पहली बार ही नहीं आया है। इससे पूर्व 2006 एवं 2017 में भी ऐसा ही कैलेंडर आया था। आगामी वर्षों 2034, 2045, 2051, 2062, 2073, 2079 एवं 2090 मे इसी कैलेंडर का पुनः संयोग आएगा। 21वीं सदी में ऐसे कैलेंडर का संयोग कुल 10 बार आएगा। विगत सदी में भी ऐसा संयोग कुल 11 बार वर्षों 1905, 1911, 1922, 1933, 1939, 1950, 1961, 1967, 1978, 1989 एवं 1995 में आया था।   ऐसे ही कैलेंडर से जुड़े रोचक तथ्यों को लखनऊ पब्लिक स्कूल के गणित अध्यापक अतुल सक्सेना ने अपनी  स्वनिर्मित सैकड़ों वर्षों के लिए तैयार की गई कोड-कैलेंडर तालिका के आधार पर प्रस्तुत किया है।   उनके अनुसार सामान्य वर्ष तथा लीप वर्ष के कैलेंडर सात-सात प्रकार के होते हैं। इस तरह से कुल 14 प्रकार के ही कैलेंडर ह...

आईआईएलएम और यूबीए क्लब के छात्रों ने सेंगठा प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को ऊनी कपड़े वितरित किए।

लखनऊ:   आईआईएलएम एकेडमी ऑफ हायर लर्निंग, लखनऊ के सीएसआर और यूबीए क्लब के छात्रों ने सेंगठा प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को ऊनी कपड़े वितरित किए। छात्रों ने उपहार वितरित करके और मजेदार खेलों का आयोजन करके बच्चों के साथ क्रिसमस मनाया।   संकाय समन्वयक डॉ सोनल गुप्ता, डॉ नेहा तिवारी और स्टाफ सदस्य सुश्री मोनिका गुप्ता, श्री विवेक कश्यप, श्री कुलभूषण उप्रेती, श्री नितिन मोहन और श्री संतोष गुप्ता ने कार्यक्रम का समन्वय किया।

आईआईएलएम ने एलेवेटर पिच - बिजनेस प्लान प्रतियोगिता का आयोजन किया

लखनऊ : आईआईएलएम एकेडमी ऑफ हायर लर्निंग, लखनऊ की इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल ने 12-19 दिसंबर, 2022 के दौरान एलेवेटर पिच - बिजनेस प्लान प्रतियोगिता का आयोजन किया। 3 कठिन राउंड के बाद 19 दिसंबर को शीर्ष 3 टीमों को टीफिलो प्रा0 लि0 के सीईओ एवं मालिक मि0 सूरज यदुवंशी, निदेशक डाॅ0 नायला रूश्दी, डीन डाॅ0 शीतल शर्मा द्वारा स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक से सम्मानित किया गया।   डॉ. सचिन श्रीवास्तव, आई.क्यू.ए.सी. के प्रमुख, ने सभी विजेताओं एवं प्रतियोगियों को बधाई दी। प्रतिस्पर्धा समन्वयक डाॅ0 नेहा तिवारी ने सभी प्रतिभागियों और फैकल्टी मेन्टर्स का हृदय से आभार व्यक्त किया।  

ऑलमाइटी शिवा एसोसिएशन द्वारा जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया गया।

      लखनऊ :  ऑलमाइटी शिवा एसोसिएशन (एन.जी.ओ.) द्वारा जरूरतमंदों को कम्बल वितरण एवं भंडारे का आयोजन लॉर्ड अय्यप्पा टेंपल, विनीत खंड गोमती नगर, लखनऊ (निकट पत्रकारपुरम चैराहा) पर किया गया। कम्बल वितरण एवं भण्डारा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद के पूर्व सदस्य, विनियमन समीक्षा समिति के सभापति रहे मा० श्री दीपक सिंह जी उपस्थित रहे।         इस मौके पर पूर्व विधान परिषद सदस्य श्री दीपक सिंह द्वारा सैंकड़ों की संख्या में आये निर्धन व्यक्तियों एवं जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया गया और मौजूद लोगों ने भण्डारे में भोजन ग्रहण किया।         ऑलमाइटी शिवा एसोसिएशन (एन.जी.ओ.) के सचिव आदित्य चैाधरी ने बताया कि इस मौके पर पूर्व विधान परिषद सदस्य श्री दीपक सिंह ने मौजूद भारी संख्या में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहाकि आलमाइटी शिवा एसोसिएशन संस्था जनहित के लिए जो प्रयास कर रही है वह अतुलनीय है। उन्होने कहा कि आज हमारे समाज के बीच तमाम ऐसे परिवार हैं जिन्हें मदद की जरूरत है। हमें जरूरतमंदों की सदैव मदद करने ...

सोनिया गाँधी का जन्मदिन एनएसयूआई द्वारा मनाया गया।

 कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी जी, सांसद का जन्मदिन आज एनएसयूआई द्वारा मनाया गया। जिसके तहत एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक आदित्य चैाधरी के नेतृत्व में हनुमान सेतु स्थित बाबा नीम करौली आश्रम के निकट रहने वाले निर्धन परिवारों को कम्बल वितरण किया गया। इस मौके पर कम्बल वितरण करते हुए आदित्य चैाधरी एवं वहां पर मौजूद सैंकड़ों लोगों ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाध्ंाी जी के स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना की गयी। इस मौके पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक आदित्य चैाधरी ने कहा कि आज पूरा देश कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी का जन्मदिन पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ मना रहा है। कांग्रेसजनों द्वारा कहीं पर केक काटकर तो कहीं गरीबों और जरूरतमंदों को ठण्ड से बचाने हेतु कम्बल वितरण किया गया।    चैाधरी ने कहा कि कल हिमाचल प्रदेश में कंाग्रेस पार्टी की ऐतिहासिक विजय पर एनएसयूआई द्वारा मिष्ठान्न वितरण कर खुशियां मनायी गयीं।    चौधरी ने बताया कि कम्बल वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आदित्य चौधरी, अभिनव कुट्टन, अभिषेक राजवंशी, ...

‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समर्थन भातखंडे सांस्कृतिक विश्वविद्यालय में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया

  पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष  राहुल गांधी जी के नेतृत्व में चल रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समर्थन में एनएसयूआई द्वारा चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान के तहत आज एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक आदित्य चैाधरी के नेतृत्व में भातखंडे सांस्कृतिक विश्वविद्यालय में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस मौके पर भातखण्डे सांस्कृतिक विश्वविद्यालय में मौजूद छात्रों ने कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का व्यापक समर्थन किया गया। इस मौके पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक आदित्य चैाधरी ने मौजूद छात्रों के बीच बातचीत किया और बताया कि छात्रों के लिए देश भर में  छात्र आयोग का गठन किया जाना और छात्र अधिकार कानून को तत्काल बनाये जाने की आवश्यकता है क्योंकि आज छात्रों के हितों की रक्षा के लिए कोई भी ठोस कार्ययोजना नहीं है जिसके कारण छात्रों और युवाओं में हताशा और निराशा है। छात्र आयोग के गठन और छात्र अधिकार कानून के बनाये जाने से छात्रों के हितों की रक्षा हो सकेगी और उनके सामने खड़ी कठिन चुनौतियों का समाधान भी हो सकेगा।      चौधरी ने कहा कि आज देश में सबसे ज्यादा हताश और परेशान छात्र और युवा है। जहां ...

एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक आदित्य चैधरी द्वारा बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय में भारत जोड़ो यात्रा’ के समर्थन में छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

 एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक आदित्य चैधरी द्वारा आज लखनऊ के बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष  राहुल गांधी जी के नेतृत्व में चल रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समर्थन में छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। विश्वविद्यालय में मौजूद छात्रों ने कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का व्यापक समर्थन किया गया। इस मौके पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक आदित्य चौधरी ने बताया कि छात्रों के लिए देश भर में छात्र आयोग का गठन किया जाना चाहिए तथा छात्र अधिकार कानून को तत्काल बनाये जाने की आवश्यकता है जिससे छात्रों के हितों की रक्षा हो सके तथा उनके समक्ष आने वाली समस्याओं का निदान हो सके।    चौधरी ने कहा कि आज देश में सबसे ज्यादा हताश और परेशान छात्र और युवा है। जहां एक तरफ महंगी शिक्षा को लेकर व शिक्षा के निजीकरण को लेकर उद्वेलित है वहीं बेरोजगारी का दंश झेलने के लिए विवश है। इन सभी समस्याओं के निराकरण के लिए छात्र आयोग और छात्र अधिकार कानून का बनाया जाना बहुत ही जरूरी हो गया है।    चौधरी ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप स...