चूरू जिले की थाना कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में सैनिक बस्ती चूरू निवासी चन्द्रपाल सिह पुत्र श्री प्यारे लाल जाट (48) को त्वरित कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती तेजस्वनी गौतम ने बताया कि सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाडने व अफवाहे फैलाने वाले लोगो पर साईबर सैल चूरू लगातार निगरानी रख रही है। इसी क्रम में सूचना मिली कि कस्बा चूरू का चन्द्रपाल सिह सोशल मीडिया पर आपतिजनक व भडकीली पोस्ट डाल रहा है । जिससे साम्प्रदायिक सोहार्द बिगडने की संभावना है।
।अशफाक कायमखानी। चूरु।राजस्थान। राज्य सरकार द्वारा चूरु शहर स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास के लिये बजट आवंटित होने के बावजूद जमीन नही होने के कारण निर्माण का मामला काफी दिनो से अटके रहने के बाद डा.खानू खान की कोशिशों से जमीन आवंटन का आदेश जारी होने से चारो तरफ खुशी का आलम देखा जा रहा है। स्थानीय नगरपरिषद ने जमीन आवंटन का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजकर जमीन आवंटन करने का अनुरोध किया था। लेकिन राज्य सरकार द्वारा कार्यवाही मे देरी होने पर स्थानीय लोगो ने धरने प्रदर्शन किया था। उक्त लोगो ने वक्फ बोर्ड चैयरमैन डा.खानू खान से परिषद के प्रस्ताव को मंजूर करवा कर आदेश जारी करने का अनुरोध किया था। डा.खानू खान ने तत्परता दिखाते हुये भागदौड़ करके सरकार से जमीन आवंटन का आदेश आज जारी करवाने पर क्षेत्रवासी उनका आभार व्यक्त कर रहे है।
टिप्पणियाँ