राजस्थान में स्वयं सहायता समूह बनाएंगे मास्क

जयपुर, :: कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर मास्क पहनना अनिवार्य किए जाने के मद्देनजर राजस्थान के नगरीय निकाय क्षेत्रों में गठित स्वयं सहायता समूह मास्क बनाएंगे।


स्वायत शासन विभाग ने इस बारे में निर्देश जारी किए हैं।


विभाग ने समस्त नगरीय निकायों को निर्देश दिये गये है कि वे सभी स्वयं सहायता समूह को मास्क बनाने के लिए कपड़ा उपलब्ध कराएं। नगरीय निकायों से कहा गया है कि वे आवश्यकता अनुसार कपड़ा क्रय करके समूहों को उपलब्ध करवाएं।


इसके साथ ही कपड़े से बनाए गए मास्क निकायों में कार्यरत समस्त कर्मचारियों, संविदा कर्मियों, आश्रय स्थलों में रह रहे लोगों, पथ विक्रेताओं, निराश्रित व्यक्तियों और आवश्यकता अनुसार अन्य सभी सरकारी विभागों में निशुल्क वितरित करने को कहा गया है।


उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने वायरस संक्रमण के संकट से निपटने के प्रयासों के तहत राजस्थान में सभी नगरीय क्षेत्रों और मंडियों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।


टिप्पणियाँ