लॉकडाउन में आंशिक छूट देना बड़ा फैसला : गहलोत

जयपुर :: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा लॉकडाउन में 20 अप्रैल से आंशिक छूट देना बड़ा फैसला है और यह तभी कामयाब होगा अगर इसे केंद्र व राज्य सरकारें मिलकर लागू करें।


गहलोत ने वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “लॉकडाउन खोलना और 20 अप्रैल से छूट देना एक बड़ा फैसला है और इसको केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर लागू करे तो यह कामयाब होगा।”


उन्होंने कहा कि 21 दिन के बाद 19 दिन का लॉकडाउन एक बहुत बड़ा समय होता है और इसके खुलने से या आंशिक छूट से अन्य गतिविधियां शुरू होंगी जिससे प्रवासी मजदूरों के साथ साथ घरों में बैठे अन्य लोगों में भी विश्वास पैदा होगा... इसका फायदा देश और राज्यों को मिलेगा।


उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या प्रवासी मजदूरों की है और उनमें वापस घर लौटने को लेकर आक्रोश पैदा हो रहा है...उन्हें वापस लौटने की छूट एक बार देनी चाहिए। 20 अप्रैल के बाद स्थितियों का आंकलन करने के बाद हो सकता है भारत सरकार इस पर कोई फैसला ले। 


टिप्पणियाँ