कोरोना वायरस की जंग में लखनऊ की मस्जिद कमेटी की पहल मस्जिद में डाला ताला नमाज़ियों से घर पर ही नमाज़ पड़ने को कहा


लखनऊ : पूरी दुनिया इस वक़्त कोरोना वायरस की चपेट में है।  भारत भी इससे अछूता नहीं है जिस कारण पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन किया गया है। सरकार लोगो से घरो से न निकलने की अपील कर रही है। सरकार का कहना है की धार्मिक कार्य भी घरो से ही किए जाये।  



ऐसे में लखनऊ की खुर्रम नगर गार्डन की मस्जिद ने मौके की नज़ाकत को समझते हुए मस्जिद को अनिश्चित समय की लिए बंद कर दिया है।  कमेटी का कहना है मस्जिद में अज़ान दी जायेगी और नमाज़ सिर्फ इमाम और मुअज़्ज़िन ही पड़ेगे आम नमाज़ियों के लिए मस्जिद पूरी तरह बंद रहेगी इस बात की जानकारी देते हुए मस्जिद कमेटी के सदस्य डॉ एस.यू.फारूकी  ने बताया कि लोगो से कहा गया है कि जुम्मे की नमाज़ भी लोग घर पर ही अदा करे इंशाअल्लाह घर पर पड़ी गई नमाज़ का सवाब ज़रूर मिलेगा।



टिप्पणियाँ