घर पर ही करें धार्मिक अनुष्ठान : योगी

लखनऊ, :: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राज्य की जनता से अनुरोध किया कि वे कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए नवरात्रि के दौरान अपने घर में ही धार्मिक अनुष्ठान करें।


योगी ने ट्वीट किया, "आप सभी से अनुरोध है कि समय को देखते हुए और कोरोना वायरस से बचाव हेतु आप सभी नवरात्रि के दौरान अपने घर में ही रहकर धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न करें। इससे इस संक्रामक बीमारी के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी। प्रभु श्री राम सबका कल्याण करें... ।"


योगी ने प्रदेश की जनता को नूतन वर्ष विक्रमी संवत-2077 की बधाई देते हुए कहा, "आज हम कोरोना वायरस के रूप में एक वैश्विक महामारी का सामना कर रहे हैं। ऐसी चुनौतीपूर्ण घड़ी में प्रारंभ हो रहा यह नया वर्ष, हमें एकजुटता और बंधुत्व का संदेश देने वाला है। आइए! हम सब मिलकर इस समस्या के निदान हेतु संकल्प लें।’’


उन्होंने कहा, ‘‘जगदजननी माँ जगदंबा की उपासना पर्व 'चैत्र नवरात्र' अखिल विश्व के लिए प्रकृति और शक्ति की आराधना तथा सत्य और संयम के प्रति संकल्पित होने का सुअवसर है। माँ से प्रार्थना है कि वे हम सब को आशीर्वाद दें कि हम कोरोना महामारी से लड़ने में अपना योगदान दे सकें जिससे मानवजाति का कल्याण हो।’’ 


टिप्पणियाँ