ट्रक की टक्कर लगने से साइकिल सवार युवक की मौत
बांदा (उप्र), :: जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र के बेंदा घाट में ट्रक की टक्कर लगने से साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी।
तिंदवारी थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नीरज कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया ‘‘बेंदा गांव का युवक सूरज निषाद (20) बृहस्पतिवार को यमुना नदी की रेता में अपनी सब्जी की बाड़ी में काम करके साइकिल से अपने घर जा रहा था। तभी बांदा से फतेहपुर जा रहे एक ट्रक ने यमुना पुल के पास उसे कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गयी ।’’
उन्होंने बताया ‘‘पुलिस और ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा किया, लेकिन वह भाग निकला। मृतक की मां की तहरीर पर अज्ञात ट्रक और उसके चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। अज्ञात ट्रक और उसके चालक की तलाश की जा रही है।’’
टिप्पणियाँ