जनगणना करवाएंगे लेकिन एनपीआर नहीं: विजयन

तिरुवनंतपुरम, :: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में यह आश्वासन दिया कि राज्य में जनगणना प्रक्रिया तो करवाई जाएगी लेकिन राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) लागू नहीं की जाएगी।


कांग्रेस नीत विपक्षी यूडीएफ और सत्ता पक्ष के बीच एनपीआर को लेकर बहस के बाद विजयन ने कहा कि राज्य गणना प्रक्रिया आरंभ करने के निर्देश अधिकारियों को देने वाली केंद्र की अधिसूचना को रद्द नहीं कर सकता है।


उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हम इस पर रोक लगा सकते हैं। हमने एनपीआर प्रक्रिया रोक दी है। विपक्ष के नेता इस पर जोर दे रहे हैं इसलिए सरकार इस पर विचार करेगी।’’


विजयन ने सदन में कहा, ‘‘हमारा फैसला है कि जनगणना होगी हालांकि हम एनपीआर लागू नहीं करेंगे।’’


सरकार ने दिसंबर में एनपीआर से जुड़ी सभी गतिविधियों को रोकने का आदेश दिया था।


विधानसभा अध्यक्ष पी. श्रीरामकृष्णन ने उस स्थगन प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी थी जिसमें एनपीआर से संबंधित चिंताओं का समाधान होने तक जनगणना संबंधी गतिविधियां अस्थायी रूप से रोकने की मांग की गई थी। जिसके चलते विपक्ष ने सदन में हंगामा मचाया।


मुख्यमंत्री द्वारा सदन को आश्वस्त करने के बावजूद यूडीएफ के विधायक सदन से चले गए।


टिप्पणियाँ