बिहार में चार लोगों की डूबने से मौत

सीतामढ़ी, :: बिहार में सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र में रविवार को एक किशोरी सहित चार लोगों की एक तालाब में डूबने से मौत हो गयी।


पुलिस उपाधीक्षक सदर वीर धीरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतकों में साजन कुमारी (07), आलोक कुमार भगत (18), नीरज कुमार भगत (20) और राम विश्वास भगत (35) शामिल हैं।


उन्होंने बताया कि एक पूजा के सिलसिले में ये सभी लोग तालाब में नहाने गए थे तभी साजन, आलोक और नीरज को डूबते देख उन्हें बचाने गए राम विश्वास की भी डूबने से मौत हो गयी।


पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया गया है।


टिप्पणियाँ