बस और कार की टक्कर में चार लोगों की मौत

जींद (हरियाणा),::  जिले के खांडा गांव के पास जींद-भिवानी मार्ग पर शुक्रवार अल सुबह स्विफ्ट डिजायर गाड़ी और निजी कॉलेज की बस में हुई भीषण टक्कर में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। बस में सवार छात्रों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।


घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नारनौंद थाना पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवा कर उन्हें परिजन को सौंप दिया है। पुलिस ने मृतकों के परिजन की शिकायत पर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


पुलिस ने बताया कि गांव सौंटी (अंबाला) निवासी बंटी (26), रामकरण (45), मूलत राजस्थान हाल अबाद सौंटी निवासी बाबा गणेशनाथ (70) और रामस्वरूप (35) शुक्रवार अल सुबह स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से राजस्थान जाने के लिए निकले थे। जींद से निकलते ही खांडा गांव के निकट सामने से आ रही निजी कॉलेज बस के साथ उनके वाहन की टक्कर हो गई। दुर्घटना में चारों की मौके पर ही मौत हो गई।


उन्होंने बताया कि घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।


नारनौंद थाना के एसएचओ दलबीर ने बताया कि मृतकों के परिजन की शिकायत पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।


एक अन्य घटना में पौली गांव के निकट कैंटर की चपेट में आकर बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर चालक कैंटर समेत मौके से फरार हो गया। जुलाना थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर फरार कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।


पुलिस ने बताया कि फतेहगढ़ गांव निवासी विनोद (34) बीती रात बाइक पर सवार होकर गांव की तरफ लौट रहा था। रास्ते में कैंटर ने उसे टक्कर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजन को सौंप दिया है।


टिप्पणियाँ