विक्रांत-आयुषी ने 10 मीटर एयर राइफल में मिश्रित टीम का राष्ट्रीय खिताब जीता
भोपाल, : उत्तर प्रदेश के विक्रांत शर्मा और आयुषी गुप्ता की जोड़ी ने 63वीं राष्ट्रीय राइफल और पिस्टल निशानेबाजी चैम्पियनशिप में शनिवार को यहां मिश्रित टीम 10 मीटर राइफल स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
स्वर्ण पदक के मुकाबले में विक्रांत और आयुषी की जोड़ी ने हरियाण के पंकज कुमार और हर्षिता दाहिया की जोड़ी को 16-8 से हराया।
इस बीच महाराष्ट्र के रुद्राक्ष पाटिल और जान्हवी खानविलकर की जूनियर मिश्रित जोड़ी ने मिश्रित टीम 10 मीटर राइफल फाइनल में पश्चिम बंगाल के श्रिंजॉय दत्ता और मेहुली घोष की जोड़ी को 17-13 से हराकर खिताब जीता।
टिप्पणियाँ