कारागार राज्यमंत्री ने किया व्याख्यान कक्ष तथा छात्रावास का लोकार्पण

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कारागार एवं लोक सेवा प्रबंधन राज्यमंत्री  जयकुमार सिंह 'जैकी' ने आज यहां डा. सम्पूर्णानन्द कारागार प्रशिक्षण संस्थान परिसर स्थित नवनिर्मित व्याख्यान कक्ष तथा महिला छात्रावास का लोकार्पण किया।

कारागार मंत्री ने कारागारविभाग के कार्मिकों के प्रशिक्षण पर बल देते हुए कहा कि प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण की नवीनतम तकनीक अपनाया जाये, जिससे कारागार विभाग के अधिकारी व कर्मचारी कुशलता पूर्वक एवं दक्षता पूर्वक कारागार विभाग की चुनौतियों का सामना कर सकें।

पुलिस महानिदेशक व महानिरीक्षक ने बताया कि नवनिर्मित व्याख्यान में 100-100 क्षमता के 02 व्याख्यान कक्षों का निर्माण यू0पी0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा किया गया है। जिसके लिए 153.82 लाख रुपये की धनराशि उपयोग की गयी। इसमें 200 प्रशिक्षणार्थियों को एक साथ प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके साथ ही 20 महिला कार्मिकों की क्षमता के छात्रावास का निर्माण कराया गया है।

इस अवसर पर श्री वी0के0 चैन, अपर महानिरीक्षक कारागार, डा0 शरद, अपर महानिरीक्षक कारागार, श्रीपर्णा गोंगुली, पुलिस उप महानिरीक्षक कारागार, श्री लव कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक कारागार, श्री वी0पी0 त्रिपाठी, उप महानिरीक्षक कारागार, श्री वी0के0 सिंह, वरिष्ठ अधीक्षक मुख्यालय, श्री पी0एन0 पाण्डेय, वरिष्ठ अधीक्षक एवं श्री आर0एन0 पाण्डेय, अधीक्षक उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ