अंधविश्वास के प्रति जागरूकता भाषण प्रतियोगिता में प्राची गोला प्रथम


अमरोहा। विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश लखनउ द्वारा संचालित जिला विज्ञान क्लब की ओर से एएसएम इंटर कालेज खाता में अलोकिक चमत्कारों में हुए विज्ञान के प्रयोगों का प्रदर्शन एवं और उसकी व्याख्या तथा अंधविश्वासों के प्रति जागरुकता विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा श्रीमती शशि जैन ने दीप प्रज्जवलित कर व मां सरस्वती को पुष्प अर्पित कर किया। विभिन्न विद्यालयों से प्रतिभाग कर रही छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता तथा निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपने जौहर दिखाए।

  भाषण प्रतियोगिता में प्राची गोला प्रथम, एकता ने द्वितीय तथा गरिमा सैनी ने तृतीय स्थान हासिल किया। जबकि कला प्रतियोगिता में नेहा चीमा ने प्रथम, जानवी ने द्वितीय तथा अमन सैफी ने तृतीय स्थान पाया। निबंध प्रतियोगिता में जाहनवी ने प्रथम, अपेक्षा ने द्वितीय तथा सोम्या ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में स्थान पाने वालों को श्रीमती शशि जैन ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। जिला विज्ञान क्लब के समंवयक शाने हैदर ने बताया कि कार्यक्रम आयोजित करने का मकसद अंधविश्वास के प्रति जागरुकता पैदा करना था। एकेके इंटर कालेज के प्रधानाचार्य आदिल अब्बासी ने व्याख्यान पेश करते हुए विज्ञान की विशेषता के बारे में विस्तार से बताया। जिला सह समंवयक राकेश कुमार के साथ ही हुसैन मुहम्मद, रणवीर सिंह यादव, श्रीमती प्रगति गुप्ता, रविन्द्र कुमार आदि का विशेष योगदान रहा। 

 

 

टिप्पणियाँ