योगी के बाद अब नक़वी ने दिया विवादित बयान भारतीय सेना को बताया मोदी की सेना
रामपुर - मुख्यमंत्री योगी के बाद अब भाजपा के केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने भी विवादित बयान दिया है। नक़वी ने भारतीय सेना को बताया मोदी की सेना रामपुर में भारतीय जनता पार्टी लोकसभा सीट की प्रत्याशी जयप्रदा के लिए लोगों से वोट अपील करते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी भारतीय सेना को मोदी जी की सेना कह कर विवाद खड़ा कर दिया । इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी भी सेना को मोदी की सेना कह चुके हैं। जिसकी शिकायत विपक्ष ने चुनाव आयोग से की थी आयोग ने संज्ञान लेते हुए योगी को नोटिस जारी किया था।दरासल नक़वी जाया प्रदा के समर्थन में रामपुर में एक रैली को सम्बोधित कर रहे थे उसी सम्बोधन में पुलवामा अटैक के बाद बालाकोट में भारतीय वायुसेना द्वारा की गई कार्रवाई को नकवी ने मोदी की सेना कहकर संबोधित किया। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद लोग इसको भारतीय सेना का अपमान बताते हुए इसपर ट्रोल कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ