संपत्ति के लिए बेटों ने की थी मां की हत्या


गोरखपुर। गुलरिहा इलाके में बुजुर्ग सोनमती की हत्या उनके दोनों बेटों और बड़ी बहू ने संपत्ति के लिए की थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर दिया। मां के हिस्से में आई जमीन को बेटे बेंचवाना चाहते थे। मां इसके लिए तैयार नहीं थीं। इसी वजह से उनकी जान ले ली गई। पुलिस लाइंस में एसपी नार्थ अरविंद कुमार पांडेय और सीओ चौरीचौरा सुमित शुक्ला ने पत्रकारों को बताया कि 28 मार्च की रात सोनमती की गला दबाकर हत्या की गई थी। सोनमती की बेटी किसमती देवी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था। शुुरुआती जांच में ही पुलिस को बेटों पर शक हो गया था, लेकिन तब कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला था। जांच शुरू की तो हत्या की वजह सामने आ गई। कुछ साल पहले सोनमती के पति रामरतन की मौत के बाद 45 डिस्मिल जमीन का बंटवारा हो गया था। इसमें से 13.5 डिस्मिल जमीन सोनमती के नाम पर थी। बड़ा बेटा राजकुमार निषाद और छोटा बेटा रोहित ने अपने-अपने हिस्से की जमीन बेच दी थी। उसके बाद से ही दोनों मां सोनमती पर जमीन बेचने का दबाव बना रहे थे। उसी बीच बड़ी बहू किरन भी पति और देवर की बातों में आ गई थी। सभी ने मिलकर हत्या की योजना बनाई और रात में सोते समय रोहित ने मां का हाथ पकड़ा और बहू ने पैर, फिर राजकुमार ने गला दबाकर जान ले ली।


टिप्पणियाँ