प्रो. अर्चना शुक्ला बनीं आईआईएम लखनऊ की नई निदेशक, नोएडा कैंपस में एचआरएम की हैं शिक्षिका


लखनऊ नौमान माजिद .प्रो. अर्चना शुक्ला इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) लखनऊ की नई निदेशक बनी हैं। प्रो. अर्चना आईआईएम लखनऊ के नोएडा कैंपस में ही ह्यूूमन रिसोर्स मैनेजमेंट की शिक्षिका हैं। वो पांच साल के लिए पूर्णकालिक निदेशक बनाई गई हैं। बृहस्पतिवार को उन्होंने कार्यभार संभाल लिया। वे संस्थान से ही नियुक्त होने वाली पहली व डॉ. वेंकुटाई पाटिल के बाद दूसरी महिला निदेशक हैं।आईआईएम लखनऊ के पूर्व स्थायी निदेशक प्रो. अजित प्रसाद का दिल का दौरा पड़ने के बाद 31 अक्तूबर 2018 को निधन हो गया था। उनकी तैनाती नवंबर 2015 में हुई थी और उन्होंने लगभग तीन साल का कार्यकाल पूरा किया था। इसके बाद संस्थान के वरिष्ठ शिक्षक प्रो. आरके श्रीवास्तव को कार्यकारी निदेशक बनाया गया था। उन्होंने कुछ महीने बाद ही अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए पद छोड़ दिया था। इसके बाद प्रो. बीके मोहंती कार्यकारी निदेशक के रूप में काम कर रहे थे। वहीं नए निदेशक की तैनाती की प्रक्रिया भी चल रही थी। प्रो. अर्चना शुक्ला आईआईटी कानपुर से पीएचडी की हैं। आईआईएम लखनऊ में वो कई वर्षों से तैनात हैं और उन्हें 28 साल का शैक्षिक अनुभव है। उन्होंने ‘डिजाइनिंग नॉलेज मैनेजमेंट आर्किटेक्चर’ शीर्षक से एक किताब भी लिखी है। इसमें उन्होंने नॉलेज मैनेजमेंट प्राप्त करने के बारे में काफी अच्छे तरीके से समझाया है। वह आईआईआई लखनऊ स्थित ‘डॉ. ईश्वर दयाल चेयर फॉर फ्यूचरिस्टिक इश्यू इन द बिहैविरल साइंस’ की पहली निदेशक रही हैं। उन्होंने 2015 से 2017 तक दो साल का कार्यकाल पूरा किया। इसके साथ ही वे मैनेजमेंट डवलपमेंट कार्यक्रमों, टीम बिल्डिंग, मैनेजेरियल इफेक्टिवनेस, जनरल मैनेजमेंट व स्ट्रेटजिक माइंड सेट के लिए भी काम कर रही हैं।


टिप्पणियाँ