नगर निगम के पानी से फैल रहा डायरिया


 


नगर निगम के पानी से शहर में डायरिया फैलने की बात सामने आई है। मलखान सिंह जिला अस्पताल में लगातार समर डायरिया के मामले आने के बाद अस्पताल के सीएमएस ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को फोन करके पानी में सही मात्रा में क्लोरीन मिलाने और अन्य उपायों के लिए कहा है। क्योंकि लगातार आ रहे मामलों के बाद जब डॉक्टरों ने मरीजों के खान पान के संबंध में जानकारी जुटानी शुरू की तो सभी मरीजों में एक बात कामन थी कि वह नगर निगम द्वारा आपूर्ति किए जा रहे पानी का प्रयोग कर रहे थे। 

मलखान सिंह जिला अस्पताल के सीनियर फिजीशियन डॉ. यशपाल रावल कहते हैं कि पिछले कुछ दिनों से तापमान में बढ़ोत्तरी के साथ ही अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ी, लेकिन हैरानी तब हुई जब ओपीडी में आने वाले 70 फीसदी मरीजों को समर डायरिया पाया गया। ओपीडी में प्रतिदिन करीब 1600 से 1800 मरीज आते हैं।

जब मरीजों की पृष्ठभूमि के संबंध में डॉक्टरों ने जानकारी की तो स्पष्ट हुआ कि सभी मरीज नगर निगम द्वारा आपूर्ति किए जा रहे पानी का इस्तेमाल करते हैं। इसके बाद सीएमएस डॉ. रामकिशन ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिव कुमार को फोन पर स्थिति से अवगत कराया। डॉ. रावल कहते हैं कि उपचार के दौरान ही मरीजों को बचाव के उपाय भी बताए जा रहे हैं।

जब हमारे डॉक्टरों ने लगातार आ रहे डायरिया के मरीजों के विषय में बताया तो पूरी स्थिति से नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिव कुमार को फोन पर अवगत कराया। साथ ही अपने स्तर से भी उन इलाकों को चिह्नित कर रहे हैं जहां से केस ज्यादा आ रहे हैं।


टिप्पणियाँ