गंगा में डूबने से युवक की मौत, नवरात्रि पर दोस्तों के साथ आया था दर्शन करने


उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में नवरात्रि के दिन एक हादसा हो गया। दोस्तों के साथ दर्शन करने गया युवक गंगा नदी में डूब गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक का शव बाहर निकलवाया। 


 

भदोही जिले के ज्ञानपुर थाना क्षेत्र निवासी पंकज बरनवाल पुत्र भुवनेश्वर कुमार बरनवाल अपने पांच दोस्तों के साथ मिर्जापुर में मां का दर्शन करने आया था। दोपहर में विंध्याचल पहुंच कर बनारस बस स्टैंड मोटरसाइकिल खड़ा कर के बसवरिया घाट स्नान करने चले गए।

पंकज और उसके दोस्त स्नान कर रहे थे कि तभी अचानक पंकज का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। यह देख पंकज का दोस्त रोहित उसको बचाने के लिए कूदा तो वह भी डूबने लगा। किसी तरह गंगा नदी से रोहित को बाहर निकला गया, लेकिन पंकज डूब गया।

गंगा में युवक के डूबने की खबर सुनते ही धाम चौकी प्रभारी श्यामधर सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू कर दी। दो घंटे बाद पंकज का शव नदी से बाहर निकाला गया। 


टिप्पणियाँ