बिशप स्कूल बरेली पर लगाये गये आरोप निराधार: फादर



बरेली । 1971 में 12 स्टूडेन्ट के साथ शुरु किया गया बिशप कोनार्ड स्कूल आज हजारों बच्चों की शिक्षा के माध्यम से सेवा कर रहा है । बिशप स्कूल शिक्षा के क्षेत्र के एक जाना माना नाम है अपनी गुणवत्ता परक शिक्षा के लिए न सिर्फ बरेली बल्कि आस पास के क्षेत्रों में भी अपनी साख बनाये हुए है । इस स्कूल पर अभी हाल में कुछ गंभीर आरोप लगे है । ग्यारहवीं के छात्र छात्राओं ने स्कूल के फादर पर आरोप लगाये है कि फादर उनका धर्म परिवर्तन कराना चाहते है और जिन बच्चों ने धर्म परिवर्तन करने से मना कर दिया उनको फेल कर दिया गया । जबकि सूत्रों से पता करने पर यह घटना संदिग्ध प्रतीत होती है  क्योंकि जिन छात्रों ने धर्म परिवर्तन नहीं किया उनको फेल कर दिया तो इसका अर्थ हुआ के जो पास हुए है उन्होने धर्म परिवर्तन कर लिया है जबकि ऐसा नही है ।  पुलिस इसकी जांच कर रही है ओर कुछ दिनों में सच सबके सामने आ जायेगा । सूत्रों के अनुसार मौजूदा फादर काफी इमानदार और अनुशासन में रहकर काम करने वाले व्यक्ति है । उनकी इसी छवि के कारण वह अध्यापक जो टियुशन पढ़ाने पर ज्यादा ध्यान देते थे उनका धंधा लगभग बंद हो गया । स्कूल के फादर हैरी से फोन पर बात करने पर उन्होने बताया कि उन पर लगाये गये सारे आरोप निराधार और बेबुनियाद है और इनमें कोई भी सच्चाई नहीं है । जो बच्चे फेल हुए है उनको दोबारा मौका दिया जा रहा है कि वह फिर से तैयारी करके एक्ज़ाम दे सके । स्कूल का काम छात्र/छात्रओं को अच्छी शिक्षा देकर उनको एक अच्छा नागरिक बनाने का होता है जो हम कर रहे है और हमारा पूरा ध्यान अच्छी शिक्षा पर है । 


टिप्पणियाँ