भूलकर भी न करें ऐसी गलती, किसान के खाते से उड़ाए 97 हजार रुपए
बागपत के बड़ौत में किसी व्यक्ति ने एटीएम बदलकर किसान के खाते से 97 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। मीडियाकर्मी के हस्तक्षेप के बाद सीओ बड़ौत ने सात अप्रैल को दफ्तर में बुलाया।एक किसान सुमित कुमार निवासी बावड़ी कुछ पैसे निकालने के लिए सहारनपुर रोड स्थित बैंक के एटीएम में पैसे निकालने के लिए घुसे, उनके पीछे एक व्यक्ति ने आकर उनकी सहायता करने के लिए कहां इसी बीच 10000 तो सुनील कुमार ने निकाले, लेकिन उसी क्षण उस व्यक्ति ने अपना एटीएम सुनील के एटीएम से बदल कर सुनील को दे दिया और वहां से चला गया। सुनील ने भी एटीएम यही सोचकर अपनी जेब में रख लिया कि एटीएम मेरा है, लेकिन पांच अप्रैल को जब सुनील बावड़ी स्थित सिंडिकेट बैंक में पैसे निकालने के लिए गया तो उसे पता चला कि उसके खाते से अलग- अलग दिनांक में अलग- अलग जगहों से 97 हजार रुपये निकाले जा चुके हैं। सुनील ने अपने पास रखा हुआ एटीएम चेक किया तो उस एटीएम पर सलमान पुत्र अहमद हसन निवासी मवाना जिला मेरठ का एड्रेस मिला। सुनील यह देख कर परेशान हो गया और इसकी सूचना लेकर थाना कोतवाली बड़ौत में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पहुंचा।
आरोप है कि वहां पुलिसकर्मचारियों ने उसकी समस्या नहीं सुनी। पीड़ित सुनील ने बताया कि मीडियाकर्मी के हस्तक्षेप के बाद सीओ बड़ौत रामानंद कुशवाहा ने सात अप्रैल को दफ्तर में बुलाया। साथ ही दोषी को तलाश कराने का भरोसा दिया।
टिप्पणियाँ