बरेली: 15 अप्रैल से शुरू होनी है उड़ान, अब तक नहीं मिली अनुमति



शहर के हवाई अड्डे से उड़ान सेवाएं 15 अप्रैल से शुरू करने के लिए जेट एयरवेज कंपनी ने फरवरी के अंतिम सप्ताह में रक्षा मंत्रालय से अनुमति मांगी थी, लेकिन इसे लेकर अब तक कोई जवाब भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अधिकारियों के पास नहीं पहुंचा है। उधर, लोग हवाई अड्डे से उड़ान सेवाओं के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हवाई अड्डे को शुरू करने के लिए जनवरी-फरवरी में सरकारी मशीनरी ने काफी तेजी दिखाई थी। इसके बाद आचार संहिता लगने के ऐन वक्त पहले 10 मार्च को इस एयरपोर्ट के पोर्टा केबिन का उद्घाटन भी कर दिया गया था, लेकिन वहां से अब तक उड़ान सेवाओं को शुरू नहीं किया जा सका है। इसके लिए जेट एयरवेज के अधिकारियों ने एयरपोर्ट का रनवे इस्तेमाल करने के लिए रक्षा मंत्रालय से 15 अप्रैल तक अनुमति भी मांगी थी।

इसके बाद से ही यह उम्मीद जागी थी कि कंपनी 15 तक यहां एयरपोर्ट पर एरोप्लेन उपलब्ध करा देगी, जबकि अब तक एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों को इस संबंध में किसी तरह का संदेश जेट एयरवेज के दिल्ली स्थित हेडक्वार्टर से नहीं मिला है, जबकि प्रशासन ने हवाई अड्डे में टैक्सी-वे, एप्रेन, पोर्टा केबिन, सड़क आदि बनाने का काम पहले ही पूरा कर लिया है। हालांकि 45 करोड़ से एयरपोर्ट की स्थायी बिल्डिंग का निर्माण होना अभी बाकी है। 


टिप्पणियाँ