शुधन विभाग के 17 नव प्रोन्नत संयुक्त निदेशकों एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को मिली तैनाती
उत्तर प्रदेश सरकार ने पशुपालन विभाग के 17 नव-प्रोन्नत संयुक्त निदेशक/ मुख्य पशुचिकित्साधिकारी की नवीन तैनाती के आदेश जारी कर दिए हंै। इसके साथ ही 39 उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारियों को संयुक्त निदेशक पद पर पदोन्नत किया गया है।
पशुधन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को गौतमबुद्धनगर, डा0 सुरेन्द्र कुमार सिंह को कुशीनगर, डा0 विकास साठे को देवरिया, डा0 ललित कुमार वर्मा को बरेली, डा0 नरेन्द्र कुमार शर्मा को मुजफ्फरनगर, डा0 जगदीश प्रसाद सिंह-1 को भदोही, डा0 ज्ञान प्रकाश को सिद्धार्थनगर, डा0 नरेन्द्रपाल सिंह को रामपुर तथा डा0 रवीन्द्र कुमार को बागपत तैनात किया गया है।
इसी प्रकार संयुक्त निदेशक डा0 टोडरमल को पोल्ट्री पैथो, मुख्यालय, डा0 राकेश बहादुर सिंह को संयुक्त निदेशक, रोग नियंत्रण, मुख्यालय, डा0 वीर सिंह को संयुक्त निदेशक, डी0एफ0एस0 बाबूगढ़, डा0 रामचन्द्र चैरसिया को संयुक्त निदेशक, पैथो0 गोरखपुर, डा0 प्रदीप कुमार-1 को संयुक्त निदेशक, गायनो0, बरेली, डा0 भगवती शरण शर्मा को संयुक्त निदेशक, गायनो0 सहारनपुर, डा0 सुरेन्द्र कुमार-3 को संयुक्त निदेशक, पैथो0 आजमगढ़ तथा डा0 सुरेन्द्र कुमार को संयुक्त निदेशक, पैथो0, आगरा में तैनात किया गया है।
टिप्पणियाँ