रामपुर से आज़म खान का नाम घोषित होने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए अब्दुलाह आज़म खान













रामपुर की लोकसभा सीट पर आजम खान की दावेदारी घोषित होने पर उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान ने मीडिया से मुखातिब होते हुए सपा द्वारा पूर्व में चुनाव बहिष्कार की घोषणा पर एक राय होते हुए पार्टी द्वारा आए फैसले पर एक राय होते हुए चुनाव लड़ने की बात कही वहीं कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर सपा कार्यकर्ताओं ने आपस में मिठाई बांटकर आजम खान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए अपनी खुशियों का इजहार किया।
         लोकसभा चुनाव मैं रामपुर की लोकसभा सीट से सपा नेता आजम खान का टिकट फाइनल हो जाने पर अब्दुल्लाह आजम खान ने प्रेस वार्ता कर अपनी प्रतिक्रिया रखी अब्दुल्लाह आजम ने कहा....
     गुजरे दिनों में जो रामपुर में हालात रहे और जिस तरह जिला प्रशासन अफसरान ने यहां के लोगों के साथ समाजवादियों के साथ जिस तरह से ज्यादती की है उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज करें उर्दू गेट को गिराया आरपीएस को जबरन गैरकानूनी तरीके से खाली कराया गया उसके बाद पूरे रामपुर की जिला इकाई ने समाजवादी पार्टी ने यह ऐलान किया था समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेगी लेकिन आज सुबह समाजवादी पार्टी की तरफ से 2 नाम घोषित हुए एक राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव साहब का और दूसरा नाम आली जनाब मोहम्मद आजम खान का और यह अपील की अखिलेश जी ने भी और पूरी पार्टी ने ये अपील की  के इन ज्यादतियों से डरना नही है बल्कि इनका डटकर मुकाबला करना है और चुनाव का बहिष्कार करके यह जंग नहीं जीती जा सकती अगर हमें इन सांप्रदायिक ताकतों का मुकाबला करना होगा तो हमें जनता के सामने चुनाव में जाना है उन्होंने यहां के लोगों से भी अपील की उनका यह फैसला भी था उनके इस फैसले के बाद शहर के जिले के देहात के तमाम जिम्मेदारान को बुलाकर यह फैसला लिया गया था कि हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे उन तमाम लोगों को बुलाकर राय ली गई और राय लेने के बाद उन तमाम लोगों ने इस बात का फैसला किया और अपना समर्थन दिया कि हम 23 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार नहीं करेंगे बल्कि पूरी ताकत के साथ आने वाला लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और भारतीय जनता पार्टी को बहुत बड़े अंतर से हराएंगे।  



 

 



 


 



 



 


 

 


टिप्पणियाँ