राज्यपाल श्री राम नाईक तीन मार्च रविवार को एक दिवसीय दौरे पर मुंबई जायेंगे।

राज्यपाल श्री राम नाईक की संस्मरणात्मक पुस्तक ‘चरैवेति!!चरैवेति!!’ के सिंधी अनुवाद ‘हलंदा हलो’ का लोकार्पण मुंबई राजभवन में अपराह्न 4 बजे किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री सी0 विद्यासागर राव करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री श्री विनोद तावड़े एवं भारतीय जनता पार्टी, मुंबई के अध्यक्ष एवं विधायक श्री आशिष शेलार भी उपस्थित रहेंगे। लोकार्पण समारोह का आयोजन भारतीय सिन्धू सभा, बांद्रा हिन्दू एसोसिएशन एवं स्वयंसेवी संस्था स्पंदन आर्ट्स जैसी तीन संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। श्री नाईक की मूल मराठी पुस्तक ‘चरैवेति!चरैवेति!!’ अब सिंधी, हिन्दी, गुजराती, संस्कृत, उर्दू, अंग्रेजी, फारसी, अरबी और जर्मन जैसी दस भाषा में उपलब्ध है। 

श्री नाईक इसके अलावा महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती विद्या ठाकुर के नागरिक अभिनन्दन समारोह में अध्यक्ष के रूप में सहभाग करेंगे, जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फडणवीस मुख्य अतिथि, श्री हरिभाऊ बागड़े अध्यक्ष महाराष्ट्र विधान सभा सहित अन्य विशिष्टजन भी उपस्थित रहेंगे। श्रीमती विद्या ठाकुर के जन-प्रतिनिधि के रूप में 25 वर्ष पूरे होने पर नागरिक अभिनन्दन समारोह ‘!!स्वयं सिद्धा!! गृहिणी से राज्यमंत्री तक’ का आयोजन वीनस क्रिकेट ग्राउण्ड, गोरेगांव (पश्चिम) मुंबई में सायं 6 बजे किया जा रहा 

टिप्पणियाँ