केंद्र की मौजूदा सरकार से देश के संविधान को खतरा है : नदीम जावेद


 



 लखनऊ - प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के मीडिया हाल में लोकसभा चुनाव की तैयारी हेतु आवश्यक बैठक हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अ0भा0 कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन  नदीम जावेद  पूर्व विधायक ने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि लोकसभा चुनाव सिर्फ आम चुनाव नहीं है मौजूदा सरकार से देश के संविधान को खतरा है। अपने भारत देश को बचाने के लिए, लोकतंत्र को बचाने के लिए सभी साथियों को पूरे तन-मन-धन के साथ जुटना होगा और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए पूरी ताकत से जमीनी स्तर पर काम करना होगा। 

     इस अवसर पर स्वागत से अभिभूत नवनियुक्त चेयरमैन रेहान खालिद ने कहा कि वह अल्पसंख्यक विभाग को पूर्वी उ0प्र0 के सभी जनपदों में पूरी मेहनत के साथ न सिर्फ गठित करेंगे बल्कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत संगठन को संगठित करके कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने और विजयी बनाने हेतु अभी से ही जुटेंगे। उन्होने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने जिस विश्वास के साथ उन्हें अल्पसंख्यक विभाग के पूर्वी उ0प्र0 के चेयरमैन पद की जिम्मेदारी सौंपी है उसे वह पूरी शिद्दत के साथ निर्वहन करने के लिए संकल्पित हैं। 

 रेहान खालिद ने इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष  राहुल गांधी , कांग्रेस महासचिव एवं पूर्वी उ0प्र0 प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा , कांग्रेस महासचिव एवं पश्चिमी उ0प्र0 प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर , अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन  नदीम जावेद जी का आभार व्यक्त किया है। 

इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक  फजले मसूद, यूनुस सिद्दीकी, डा0 मो0 शहजाद आलम,  मकसूद अंसारी, मो0 नासिर, खालिद अहमद,  कलाम खां, आशीष मैसी, डा0 खलील, फहीम खां प्रधान,  तबरेज फैसल आदि सैंकड़ों कांग्रेसजन मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ