कमिश्नर ने किया दिल्ली पुलिस पर कैलेंडर का विमोचन
दिल्ली में विमोचन अवसर पर रामपुर के नवाब काजिम अली खां के साथ एनवी ग्रुप के चेयरमैन अशोक जैन व समाजसेविका कजोली सहगल
रामपुर- दिल्ली पुलिस के आधुनिकरण, अपराध नियंत्रण, सजकता और बेहतर छवि को सामने लाने वाला कैलेंडर रामपुर के नवाब काजिम अली खां 'नवेद मियां' ने तैयार किया है। इसका विमोचन दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अमुल्य पटनायक ने किया।
पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने बताया कि दिल्ली पुलिस हर क्षेत्र में सराहनीय एवं देश का सर्वश्रेष्ठ पुलिस बल है। दिल्ली पुलिस का नाम लिम्का बुक आॅफ रिकार्ड्स में दो बार दर्ज हो चुका है। 2019 का वार्षिक कैलेंडर उनके द्वारा तैयार किया गया है। इस कार्य में दिल्ली पुलिस के डिप्टी कमिश्नर आईपीएस राजीव रंजन और आईपीएस विक्रम के पोरवाल का विशेष योगदान रहा।
दिल्ली पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आयुक्त आईपीएस अमुल्य पटनायक ने कैलेंडर का विमोचन किया और कैलेंडर के माध्यम से पुलिस की मुस्तैदी को फोकस कर जनता को जागरूक किये जाने के लिए नवाब काजिम अली खां की प्रशंसा की। इस मौके पर कैलेंडर के प्रायोजक एनवी ग्रुप के चेयरमैन अशोक जैन और समाजसेविका कजोली सहगल भी मौजूद रहीं।
कैलेंडर तैयार करने में अखिल चौधरी, पवित सिंह, मोहित सेहरावत, राहुल कौशिक, विक्रम खटकर, यश सैनी, शुभम् बजाज, प्रवीण भट्ट, आदिल अख्तर, काशिफ खां और जीशान खां की भूमिका रही।
टिप्पणियाँ