रामपुर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 388 जोड़े हुए एक दूजे के
रामपुर -गरीब परिवार की बेटियों के विवाह के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत बरेली रोड स्थित भारत गार्डन परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वैवाहिक कार्यक्रम में 261 हिन्दू, 123 मुस्लिम, तथा 04 सिक्ख जोडे़ सहित कुल 388 जोड़ों नेे एक दूजे के साथ परिणय सूत्र में बंधकर जीवन की डगर पर साथ-साथ चलने का वादा किया।
हिन्दू जोड़ों का विवाह पं0 नवनीत शर्मा के नेतृृत्व में सम्पन्न हुआ वही मुस्लिम जोड़ों को मौलाना सईद अहमद इमाम शहर, मौलाना नईम खाॅ एवं सैयद मुहम्मद मियाॅ ने निकाह पढाया।
कार्यक्रम में राज्यमंत्री सिचाई, सिचाई यान्त्रिक एवं अल्पसंख्यक कल्याण बलदेव सिंह औलख, जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा, मुख्य विकास अधिकारी शिवेन्द्र कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री मोहनलाल सैनी, महामंत्री श्री हंसराज ष्पप्पूष् सहित जिलास्तरीय अधिकारी एवं ग्रामप्रधान गण आदि ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके सुखी एवं सफल दाम्पत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।
राज्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार की इस योजना से एक ओर जहाॅ गरीब परिवारों को अपनी बेटी का भव्य एवं सम्मानपूर्ण विवाह सम्पन्न कराने में मदद मिल रही है, वहीं आर्थिक सहायता प्रदान करके सरकार विवाहित जोड़ों को आर्शीवाद प्रदान कर रही है।
सरकार ने इस योजना को सर्वोच्च प्राथमिकता से लागू करने का काम किया है तथा पूर्व में निर्धारित 35,000 रूपये प्रति जोड़े के खर्च को बढ़ाकर 51,000 प्रति जोड़ा कर दिया है। इससे पहले 20,000 रूपये नकद प्रदान किये जाते थे वहीं अब 35,000 रूपये प्रदान किये जायेंगे।
केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा हर जरूरतमंद व्यक्ति को सौभाग्य, उज्जवला, पेंशन, कौशल विकास, छात्रवृृत्ति सहित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ पहॅंुचाया जा रहा है तथा ष्सबका साथ-सबका विकासष् की दिशा में प्रत्येक जाति-धर्म के लोगों का बिना किसी भेदभाव के विकास किया जा रहा है।
सरकार ने जनहित में अनेक फैसले लिये हैं जिनमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से केन्द्र सरकार ने 02 हेक्टेयर तक की भूमि वाले कृृषकों को 6000 रूपये वार्षिक प्रदान करके उन्हें फसल की बुवाई, कटाई एवं बीज क्रय के दौरान आने वाली समस्याओं से छुटकारा दिलाया है। आयुष्मान भारत योजना में गरीब परिवारों को गम्भीर बीमारियों के इलाज के लिए 05 लाख तक का निःशुल्क इलाज प्रदान करके देश के 10 करोड़ परिवारों के 50 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की है।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का भव्य आयोजन समरसता का उत्कृृष्ट उदाहरण है, जिसमें प्रत्येक जाति-धर्म के लोगों ने विवाह करके एक दूसरे के साथ परिणय सूत्र में बंधकर अपने वैवाहिक जीवन का शुभारम्भ कर रहे हैं। यह सरकार की अत्यन्त महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने आवेदकों की बढ़ती संख्या पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आगामी कार्यक्रम के आयोजन की तिथि भी घोषित की तथा कहा कि आगामी 25 फरवरी 2019 को पुनः भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने पूरे कार्यक्रम के दौरान समस्त व्यवस्थाएं देखी तथा विवाहित जोड़ों एवं उनके परिजनों ने भी थिरक कर अपनी खुशियों का इजहार किया। उपायुक्त उद्योग एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी ने भी सपरिवार विवाहित जोड़ों के बीच थिरक कर उनका उत्साह वर्धन किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शिवेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन उमेश कुमार मंगला, उपनिदेशक समाज कल्याण मुरादाबाद सरोज प्रसाद, नगर मजिस्टेªट ओम प्रकाश, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र कुमार गौतम, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो0 खालिद एवं उपायुक्त उद्योग सुशील कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं भारी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ