राजकीय संग्रहालय मथुरा हेतु 15.88 लाख रूपये मंजूर
उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में मथुरा जिले के राजकीय संग्रहालय के आॅडिटोरियम में 125 के0वी0ए0 क्षमता का जनरेटर प्रतिस्थापित कराये जाने हेतु 15.88 लाख रूपये मंजूर किये हैं।
विशेष सचिव संस्कृति, श्री शिशिर की ओर से जारी आदेश के अनुसार मंजूर की गयी धनराशि का उपयोगिता प्रमाण-पत्र, व्यय विवरण तथा बिल बाउचर्स शासन को उपलब्ध कराना होगा।
टिप्पणियाँ