पुलवामा के गहरे शोक के बावजूद खूब कमा रही है रनवीर की फिल्म 'गली बॉय'
14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे जिसके बाद से पुरे देश बहुत गुस्सा है और पूरा देश ग़म में डूबा है और जगह जगह विरोध प्रदर्शन किये जा रहे है। आतंकवाद और पाकिस्तान के पुतले फुके जा रहे है दो -दो मिनट का मौन रख कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है। लगभग सभी सोशल मीडिया यूजर ने अपने प्रोफाइल डीपी पर कला झंडा लगा रखा है ऐसा लगता हैं कि सारा देश शहीद जवानो और उनके परिवारों के साथ दुख की इस घड़ी मे उनके साथ खड़ा है लेकिन एक अजीब सी बात सामने आई है जो विरोधाभास सी लगती है। 14 फरवरी को रिलीज़ हुई रनवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही है फिल्म की कमाई लगातार जोरों पर है. पहले वीकेंड पर 50 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाने वाली फिल्म अब 100 करोड़ के करीब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली है. तरन आदर्श ने ट्वीट कर जो आकड़े दिए है उसके मुताबिक फिल्म बम्पर कमाई कर रही है। ऐसे में ये समझ नहीं आ रहा कि दुख और शोक से इस समय आखिर फिल्म देखने वाले लोग कौन है ?
टिप्पणियाँ