प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मदद के लिए 3-3 सचिव नियुक्त


नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव (General Election 2019) की तैयारियों में जुटी कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मदद के लिए 3-3 सचिव नियुक्त किए हैं. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक प्रियंका (Priyanka Gandhi) के सहयोग के लिए जुबैर खान, कुमार आशीष और बाजीराव खाडे को सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह सिंधिया के सहयोग के लिए राणा गोस्वामी, धीरज गुर्जर और रोहित चौधरी को सचिव बनाया गया है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के लिए पहले से सचिव की भूमिका निभा रहे नसीब सिंह और प्रकाश जोशी को जिम्मेदारी से मुक्त किया गया है. आपको बता दें कि कांग्रेस की तरफ से 23 जनवरी को प्रियंका (Priyanka Gandhi) को महासचिव-प्रभारी (पूर्वी उत्तर प्रदेश) और ज्योतिरादित्य सिंधिया को महासचिव-प्रभारी (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) नियुक्त किया गया था. प्रियंका को 41 और सिंधिया को 39 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आपको बता दें कि पार्टी की तरफ से जिम्मेदारी मिलने के बाद प्रियंका गांधी ने पिछले दिनों लखनऊ से 'मिशन यूपी' का आगाज किया था.


टिप्पणियाँ