प्रदेश में अब तक करीब 45.18 लाख मीट्रिक टन धान खरीद हुई

लखनऊ: दिनांक:  मूल्य समर्थन योजना के तहत प्रदेश में खोले गए धान क्रय केन्द्रों के माध्यम से, अब तक 45.18 लाख मी0टन धान किसानों से सीधे क्रय किया गया। इस योजना से अब तक 643015 किसान लाभान्वित हुए हैं तथा किसानांे को 7911.43 करोड़ रूपये का भुगतान उनके खातों में सीधे किया गया है।

      खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज 29603.66 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है।उल्लेखनीय है कि सरकार ने खरीफ क्रय वर्ष 2018-19 के अन्तर्गत 50 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा है, जिसके सापेक्ष अब तक 90 प्रतिशत से अधिक खरीद हो चुकी है।

टिप्पणियाँ