पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए 101 छात्रावास निर्मित

लखनऊ: दिनांक: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के पिछड़े वर्ग के छात्राओं के लिए 38 तथा छात्रों के लिए 63 इस प्रकार कुल 101 छात्रावास निर्मित किये हैं। इसके अलावा 4 छात्रावास निर्माणाधीन हैं तथा 4 नये छात्रावासों के निर्माण के लिए प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया है।

पिछड़ा वर्ग कल्याण विकभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार राज्य सरकार पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए कटिबद्ध है और विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है।

पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए संचालित शादी अनुदान योजना (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) में बजटीय आवंटन 154 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2018-19 में 200 करोड़ रुपया कर दिया गया है जो विगत वर्ष की तुलना में 56 करोड़ रुपया अधिक है।

टिप्पणियाँ