मोदी पर भड़के चन्द्र बाबू नायडू


विजयवाड़ा। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को आंध्र प्रदेश के गुंटूर में राज्य के वार का ध्र प्रदेश के गूदूर में राज्य कमुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को ‘लोकेश के पिता कहकर संबोधित किया था. इसके जवाब में चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री मोदी की पत्नी का जिक्र करते हुए तीखा हमला बोला है.नायडू ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा, "आप अपनी पत्नी से अलग रहते हैं, क्या परिवार के मूल्यों के प्रति आपके मन में कोई आदर भी हैं?" नायडू ने कहा कि वो अपने परिवार को प्यार करते हैं । नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री का न तो परिवार है और न ही कोई बेटा, नायडू ने कहा, "जब आपने मेरे बेटे का हवाला दिया तो मैं आपकी पत्नी का जिक्र कर रहा हूं, क्या लोगों को पता है कि नरेंद्र मोदी की पत्नी भी हैं. उनका नाम जसोदाबेन है." नायडू ने ये बातें विजयवाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। नायडू ने पीएम मोदी पर देश को गर्त में धकेलने का भी आरोप लगाया. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि नोटबंदी एक पागलपन भरा फैसला था. हालांकि शुरू में नायडू ने इसका समर्थन किया था, जब उन्होंने समर्थन किया था तब वो बीजेपी की अगुआई वाले गठबंधन था तब वा बाजपा की अगुआई वाल गठबंधन एनडीए का ही हिस्सा थे। विजयवाड़ा में नायडू ने कहा, "आपने एक हजार के नोट को खत्म कर दिया और 2000 के नोट लेकर आए, क्या इससे भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा?


टिप्पणियाँ