मायावती भी आयी "twitter " पर


लखनऊ -  अब तक सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अपना टवीटर एकाउंट बनाया है , यह जानकारी बसपा कार्यालय से जारी एक प्रेस नोट में दी गई है। @sushrimayawati   मायावती का टविटर एकाउंट है  दरासल आज कल लगभग सभी पार्टियों के नेता  टवीटर पर है और सभी मुद्दो पर  टवीट करते रहते है ऐसे में मायावती ने भी टविटर के ज़रिए जनता से सव्वाद बनाने की सोची है। 


टिप्पणियाँ