करेक्टिंग इंटर्नल सेक्सन एण्ड स्ट्रेटनिंग बैंक आफ सीतापुर, ब्रांच किमी. 0.00 टू किमी. 30.180 डिस्ट्रिक्ट लखीमपुर खीरी के लिए 50 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति

उ0प्र0 सरकार ने करेक्टिंग इंटर्नल सेक्सन एण्ड स्ट्रेटनिंग बैंक आफ सीतापुर, ब्रांच किमी. 0.00 टू किमी. 30.180 डिस्ट्रिक्ट लखीमपुर खीरी के लिए चालू वित्तीय वर्ष में रूपये 50 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। 

विभाग द्वारा जारी शासनादेश में कार्यदायी संस्था/सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग को निर्देश दिया गया है कि प्रायोजना का निर्माण कार्य ससमय पूर्ण करा लिया जाना सुनिश्चित किया जायेगा तथा परियोजना के अन्तर्गत सम्मिलित कार्यो की विशिष्टियां, मानक/गुणवत्ता का दायित्व सम्बन्धित मुख्य अभियन्ता, प्रमुख अभियन्ता एवं क्षेत्रीय अभियन्तओं का होगा। 

टिप्पणियाँ