जनपद गौतमबुद्वनगर/थाना ईकोटैक प्रथम 25-25 हजार रू0 के दो थानो से पुरस्कार घोषित बावरिया गैंग का शातिर अपराधी गिरफ्तार

25-25 हजार रू0 के दो थानो से पुरस्कार घोषित बावरिया गैंग का शातिर अपराधी गिरफ्तार
ऽ    लूट, चोरी की कई घटनाओं के सोने के जेवरात 04 तोला,  चाॅदी के जेवरात 08 किलोग्राम, 25 हजार रू0 नगद, चोरी की 01 मोटरसाइकिल, 01 तमंचा 315 बोर व 02 जीवित कारतूस बरामद
    दिनांक 21.02.2019 को थाना ईकोटैक प्रथम पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम अमर के पास घेराबंदी कर पुरस्कार घोषित बावरिया गैंग का अपराधी अमर सिंह को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लूट व चोरी की कई घटनाओं से सम्बन्धित सोने के जेवरात 04 तोला, चाॅदी के जेवरात 08 किलोग्राम, 25 हजार रू0 नगद, चोरी की 01 मोटरसाइकिल, 01 तमंचा 315 बोर व 02 जीवित कारतूस बरामद हुये।
    उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसने लूट, चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त जनपद कानपुर नगर के थाना चकेरी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 157/19 धारा 307/401/411 भादवि व जनपद गौतमबुद्वनगर के थाना ईकोटैक पर पंजीकृत मु0अ0सं0 69/18 धारा 457/380 भादवि में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद गौतमबुद्वनगर व कानपुर नगर से 25-25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था।
    गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व जनपद गौतमबुद्वनगर, अयोध्या, प्रतापगढ़, गोण्डा व कानपुर नगर के विभिन्न थानों पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, चोरी व आम्र्स एक्ट आदि के 14 अभियोग पंजीकृत है।


टिप्पणियाँ