इमरान मसूद ने कहा, जहरीली शराब से 85 लोगो की मृत्यु हुई है


सहारनपुर में गुरुवार रात जहरीली शराब के सेवन से मौत की संख्या बढ़ती ही जा रही है। सहारनपुर में इसके सेवन से गंभीर रूप से बीमार लोगों का मेरठ मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। आज इन लोगों को देखने आए कांग्रेस के नेता इमरान मसूद ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है।


इमरान मसूद ने कहा कि मेरठ मेडिकल कॉलेज में अभी भी दो दर्जन से अधिक लोग बेसुध पड़े हैं। इनका समुचित इलाज नहीं हो रहा है। डॉक्टर भी औपचारिकता निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तक 85 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, लेकिन प्रदेश सरकार संख्या को छुपा रही है। भाजपा के नेता इस प्रकरण को मैनेज करने में लगे हैं।


उन्होंने कहा कि मेरठ मेडिकल कॉलेज में भी लोग बेसुध पड़े हैं। दर्जनों तो जमीन पर लेटे हैं। सैकड़ो बीमार को तो इलाज नहीं मिल रहा है। यहां पर तो इलाज के नाम पर लोगों को सिर्फ ग्लूकोज ही चढ़ाया जा रहा है। उन्होने कहा कि यहां पर पोस्टमार्टम हाउस के बाहर एम्बुलेंस की लाइन लगी है। पोस्टमार्टम हाउस के बाहर शव पड़े हैं।


टिप्पणियाँ