अपने ऊपर लखनऊ में दर्ज हुई एफ आई आर पर बोले आज़म ख़ान
लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम पर आर एस एस को बदनाम करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है जिस पर आजम खान ने आर एस एस पर तंज कसते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है और अपना डर ज़ाहिर किया .....
देखिए आर एस एस को कौन बदनाम करेगा नाथूराम गोडसे को अपना आइडियल मानते हैं, बापू के कत्ल को जायज ठहराते हैं, संविधान में भरोसा नहीं रखते, तिरंगे को तिरंगा नहीं मानते, तो कौन उनका अपमान करेगा, वह तो इतनी बड़ी ताकत है कि कहते हैं की सरहदों पर या जंग में पहुंचने के लिए आर्मी को महीनो चाहिए हम 3 दिन में पहुंच सकते हैं तो जिनकी ताकत इंडियन आर्मी से ज्यादा हो और सक्षम इतने हो कि 3 दिन में पहुंच जाएं तो मेरी गली का यह घर तो बहुत करीब पड़ेगा | उन्हें कोन कह सकता है, डर लगता है उनसे खौफ आता है, रूह लरज़ जाती है, जी चाहता है बच्चे घरों से ना निकले, बलिग हो गए हैं तो निकलते हैं, काम पड़ता है तो निकलते हैं बहुत डर लगता है आजाद देश में अपने ही वतन ने जिसमें हम अपनी मर्जी से रुके थे।
टिप्पणियाँ