अखिलेश यादव के प्रयागराज दौरे पर जाने से रोकने पर आज़म खान ने कहा.



रामपुर - इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ कार्यक्रम में जाने के लिए  अखिलेश एयरपोर्ट पहुंचे जहां से उन्हें प्राइवेट हेलीकॉप्टर द्वारा  प्रयागराज पहुंचना था  लेकिन एयरपोर्ट पर ही  पुलिस द्वारा उन्हें  जाने से रोक दिया गया अखिलेश यादव के प्रयागराज दौरे पर जाने से रोकने के सवाल पर आज़म खान ने कहा.....

 

अगर झूठा लोकतंत्र है तब भी नहीं रोका जाना चाहिए था इससे यही आशय निकला कि उनके जाने से कोई खतरा पैदा हो जाएगा वह सही बात कहेंगे छात्रों तक जाएगी छात्रों में रिवॉल्ट पैदा होगा इसलिए रोका है लेकिन कहा यह जा रहा है कि कभी योगी जी को भी रोका गया था इसलिए अखिलेश जी को रोका गया है योगी जी में और अखिलेश जी में बहुत फर्क है जो मुकदमे वापस करने के लिए योगी जी ने अपनी सिफारिश की है उसमें 302 का मुकदमा है जो अखिलेश जी पर नहीं है यह बुनियादी फर्क है दोनों में।

 

 


 


टिप्पणियाँ